कानपुर में देर रात कुख्यात बदमाश विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर गोलीबारी के बाद सीओ समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए,जिसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मामले को संज्ञान में लेते हुए उत्तर प्रदेश के एडीजी जय नारायण सिंह उत्तर काल प्रभाव से कानपुर भेजा जिसके बाद वारदात की जगह पर एडीजी जय नारायण सिंह ने क्राइम सीन को देखा,जिसके बाद कानपुर मंडल की पुलिस अब कुख्यात बदमाश विकास दुबे की खोजबीन में लग गई है।
वही फायरिंग में शहीद हुए सिपाहियों को आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व यूपी के डीजीपी एचसी अवस्थी पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि देंगे,बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर के लिए रवाना हो गए हैं,वहीं यूपी के डीजीपी एचसी अवस्थी भी मौके पर कानपुर पहुंच गए और वारदात की जगह का निरीक्षण भी किया,साथी अपराधियों को सजा देने के लिए सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश भी दे दिए गए हैं।
वही कानपुर देहात के जंगलों में हुई एक दूसरी मुठभेड़ में विकास दुबे के रिश्तेदार व एक अन्य अपराधी पुलिस द्वारा ढेर कर दिया गया है।