women spitting in house in kota
देश विदेश

पॉलिथीन में थूक कर घरों में फेंक रही महिलाएँ,CCTV में कैद

कोटा:- कोरोना वायरस से लड़ने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन के बीच देशभर से शर्मसार करने वाली घटनाएं सामने आई हैं, ताजा मामला कोटा के वल्लभबाड़ी का है,कोटा के वल्लभबाड़ी में चार पांच संदिग्ध महिलाओं का एक वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमें वह महिलाएं पॉलिथीन में थूक कर पॉलिथीन को लोगों के घरों में फेंकते हुए नजर आ रही हैं। जैसे ही इस बात की जानकारी कोटा पुलिस को लगती है,तो पुलिस इनकी जांच शुरु कर देती है,फिलहाल इन संदिग्ध महिलाओं का पता नहीं लगाया जा सका है।

women spitting in house in kota
कोटा के गुमानपुरा थाना क्षेत्र में लोगों के बीच उस वक्त हड़कंप मच गया जब घरों के सीसीटीवी कैमरे में कुछ अजीबो गरीब चीज लोगों को देखने को मिली,हालांकि सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद लोग भी आश्चर्यचकित हैं,की किस प्रकार कुछ महिलाएं प्लास्टिक की थैलियों में थूक कर उन्हें घरों के अंदर फेंक रही हैं। मगर जैसे ही लोग घरों के बाहर आते हैं महिलाएं वहां से भाग जाती हैं,इस घटना को संज्ञान में लेते हुए गुमानपुरा थाना पुलिस ने लोगों को सचेत कर दिया है। अगर दोबारा ऐसा वाक्य सामने आता है तो लोग फौरन उन्हें पर्सनल नंबर पर जानकारी दे सकते हैं। पुलिस की टीम ने काफी देर तक महिलाओं की तलाश की लेकिन कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा.



मीडिया में खबरों के अनुसार गुमानपुरा के थानाध्यक्ष मनोज सिकरवार ने बताया कि मामले के बाद तुरंत नगर निगम की टीम को बुलाकर पूरे क्षेत्र में सैनिटाइजर का छिड़काव कराया गया,जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिलाओं की खोजबीन जारी है।



वहीं मामले की सूचना देने वाले सिद्धार्थ का कहना है कि यह महिलाएं थैलियों में थूक लगाकर घरों में फेंक रही थी, जैसे ही वह घर से बाहर निकले वह महिलाएं वहां से भाग गई गौरतलब है कि इसके पहले भी देशभर से कोरोनो संक्रमित जमात के लोगों की हॉस्पिटल में थूकने की खबरें आई थी,लेकिन घरों के बाहर पॉलिथीन में थूक कर पॉलीथिन फेंकने का यह मामला कोटा में सामने आया।

कोरोनावायरस से जुड़ी तमाम खबरों के लिए फॉलो करें हमें ट्विटर पर आप हमें अपने सुझाव भी ट्विटर के माध्यम से टाइप करके दे सकते हैं।