कानपुर में कुख्यात अपराधी विकास दुबे को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर हमले के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस के 8 जवान शहीद हो गए, लेकिन वही जब तमाम मीडिया कर्मियों ने विकास दुबे के पिता से बात की तो उन्होंने एक ऐसे लहजे में अपने बेटे को बचाने की बात कही,जिससे यह साफ होता है कि उसे अपने घर से भी बदमाशी करने की सह मिली हुई थी,आपको बता दें कि गैंगस्टर विकास दुबे पुलिस की टीम पर हमला करने के बाद से ही फरार चल रहा है,लेकिन जब मीडिया कर्मियों ने उसके पिता से अपने बेटे के इस कुकृत्य पर सवाल पूछा तो विकास दुबे के पिता के बयान ने सबको चौका दिया।
बोले कोर्ट में देख लेंगे,विकास ने कोई गुनाह नही किया है !
विकास दुबे के पिता का कहना है कि विकास निर्दोष है पुलिस उसे अपराधी बना रही है जो भी होगा कोर्ट में देख लेंगे। गैंगस्टर विकास दुबे के पिता के इस बयान से सभी मीडिया कर्मी भटकते रह गए विकास दुबे के पिता का नाम रामकुमार है और उनकी उम्र 85 वर्ष की है,राम कुमार दुबे का कहना है कि जब पुलिस विकास के घर में घुसी तो वह बेड पर लेटे हुए थे,उस समय न वो कुछ बोल सकते थे ना सुन सकते थे ना ही वोट सकते थे,लेकिन जब शनिवार को मकान पर जिला प्रशासन द्वारा अर्थ मूवर मशीन या जेसीबी चलाकर तोड़ा गया तो विकास के पिता ने बोलना शुरु कर दिया। विकास के पिता ने विकास के पक्ष में बोलना शुरू कर दिया और कहा कि उनके बेटे को फंसाया जा रहा है,उनके बेटे ने कोई गुनाह नहीं किया है,गुनाहगार कौन है इसका फैसला कोर्ट करेगी,पुलिस नहीं।
उल्टा लगा दिया पुलिस पर आरोप
आपको बताते चलें कि गैंगस्टर विकास के पिता ने उल्टा पुलिस पर ही आरोप लगा दिया,उन्होंने कहा कि दबिश देकर पुलिस बवाल मचाने आई थी,लेकिन जब पुलिसकर्मियों ने कहा कि विकास के हमले में आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए तो इस पर विकास के पिता राम कुमार का कहना है के विकास घर में था ही नहीं तो वह कैसे गोली चलाएगा। वह इस घटना में शामिल नहीं था,इस बात को सुनकर पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि विकास के पिता विकास के कामों से शुरू से ही नजरअंदाज करते रहे हैं,इसी कारण विकास तमाम बड़ी वारदातों को अंजाम देता है।
पुलिस के हाथ लगी एक और सफलता !
आपको बताते चलें कि विकास दुबे की तलाश में पूरे उत्तर प्रदेश की पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है,वही आज कानपुर में कल्याणपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसमें मुख्य आरोपी विकास दुबे का साथी दयाशंकर पुलिस की मुठभेड़ में घायल हुआ,इसके बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,आपको बता दें कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने विकास दुबे के साथ ही दयाशंकर के पैर में गोली मारी ₹25000 का इनामी बदमाश था,जिसे पुलिस ने दबोचा है हालांकि विकास दुबे की खोज जारी है।