देश विदेश

योगी सरकार में महिला सिपाही के साथ ही हो गयी ये हरकत


  • महिला सिपाही ने वायरल विडियो में लगाए आरोप

  • कहा अधिकारी ही करते रहे मेरा शारीरिक शोषण


लखनऊ:- लखनऊ की रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात महिला सिपाही ने अपने अधिकारी पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। महिला सिपाही ने सोशल मीडिया पर वीडियो को वायरल करते हुए अपने अधिकारी पर आरोप लगाया है कि,”छुट्टी मांगने पर उससे अभद्रता और अश्लील हरकत की जाती थी।”

mahila sipahi

वीडियो को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी ने पूरे मामले को एएसपी हाई कोर्ट के समक्ष रखा है जिसकी जांच एएसपी रुचिता चौधरी करेंगी। रुचिता चौधरी ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा कि अभी सिपाही अवकाश पर है जैसे ही उसे संपर्क होगा आगे की कार्यवाही को आगे बढ़ाया जाएगा।

लखनऊ में तैनात महिला सिपाही ने अपना यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है। जिसमें व रोते हुए अफसर पर आरोप लगा रही है कि अधिकारी उसका शोषण करते थे। जब वह ही नहीं सुरक्षित है तो बाकी महिलाओं को कैसे भरोसा दिला पाएगी कि वह उनको भी सुरक्षित रखेगी और उनके साथ भी इंसाफ होगा।

यहाँ देखें विडियो:- https://www.youtube.com/watch?v=AIy9JQMLLyI

सिपाही ने बताया कि उसने लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी को भी लिखित में शिकायत दी थी। पिछले 9 महीनों से जानकीपुरम में मुंशी के पद पर तैनात है। कुछ दिन पहले ही उसे इस पद से हटा दिया गया था। और लाइन हाजिर करके पुलिस लाइन में तैनात कर दिया गया था। लेकिन महिला सिपाही ने आरोप लगाया है कि पुलिस लाइन में तैनात आरआई प्रथम उसे पिछले कई दिनों से मानसिक व शारीरिक रूप से उसका शोषण कर रहे थे। हर बार वह छुट्टी की एप्लीकेशन अपने अधिकारी को देती थी। लेकिन उसे छुट्टी नहीं दी जाती थी,और उससे कहा जाता था कि ड्यूटी वाले मुंशी छुट्टी नहीं लेते मीडिया से बात करते हुए सिपाही ने बताया कि उसने बदनामी के डर के चलते अपने परिवार वालों से भी इस बात का जिक्र नहीं किया कि उसके अधिकारी ही उसका शारीरिक शोषण कर रहे हैं सोशल मीडिया के वायरल होते ही लखनऊ पुलिस में हड़कंप मच गया है महिला की शिकायत पर एसपी ने पूरे मामले की जांच एचपी हाई कोर्ट को सौंप दी है इसके बाद एसपी ने आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।

  • आरोपों को अधिकारी ने बताया झूठा

महिला सिपाही द्वारा लगाए गए आरोपों को आर आई प्रथम आशुतोष कुमार ने झुठला दिया और कहा कि आरोप लगाने वाली सिपाही कुछ दिन पहले तक मुंशी के रूप में ड्यूटी पर तैनात थी। और वह खुद महिला पुलिस सिपाहियों से पैसे ले करके उनकी ड्यूटी लगा दी थी। जिसकी शिकायत मिलने के बाद उसे ड्यूटी मुंशी के पद से हटा दिया गया और इस बात से नाराज होकर के उसने यह झूठे आरोप लगाए हैं।

  • पहले भी आरोपों से हो चुका है सामना

लखनऊ आ रही प्रथम आशुतोष कुमार पर इससे पहले भी कई बार उत्पीड़न का आरोप लगाया जा चुका है। जिसमें जांच अभी बाकी है इसके पहले सिपाही ने ड्यूटी लगाने के लिए रुपए मांगने के आरोप आर आई प्रथम आशुतोष कुमार पर लगाए थे।

इस तरह की अन्य जानकारियों के साथ जुड़े रहने के लिए फॉलो करें हमें ट्विटर पर लाइक करें हमें फेसबुक पर और हमारे युटुब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।

2 thoughts on “योगी सरकार में महिला सिपाही के साथ ही हो गयी ये हरकत

Comments are closed.