tanveer khan yogi adityanath
उत्तर प्रदेश

सीएम योगी को गोली से मारने की बात करने वाला ASI तनवीर खान गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोली से मारने की बात कहने वाला ASI तनवीर खान अब गिरफ्तार हो चुका है,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में उत्तर प्रदेश पुलिस ने तनवीर खान को सोमवार को बिहार के नालंदा जिले के दीपनगर थाना इलाके से गिरफ्तार कर लिया। यूपी की गाजीपुर पुलिस ने बिहार के एएसआई तनवीर खान पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

tanveer khan yogi adityanath
जानकारी देते हुए गाजीपुर के एसपी डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया,तनवीर खान गाजीपुर के दिलदार नगर क्षेत्र का रहने वाला है और बिहार के नालंदा में पुलिस विभाग में बतौर आरक्षी तैनात था। उस पर आरोप है कि उसने 24 अप्रैल को अपने फेसबुक पेज पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी लिखी थी। रमजान में अजान के मामले को लेकर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में बिहार पुलिस के एएसआई तनवीर खान को उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

tanveer khan yogi adityanath

वही नालंदा जिले के दीपनगर थाना इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार के मुताबिक आरोपी पुलिसकर्मी तनवीर की तैनाती राहगीर के रेस्ट हाउस के पास थी,सोमवार को यूपी के दिलदार नगर थाने की पुलिस टीम की कॉपी के साथ नालंदा पहुंची और वहां तनवीर खान को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद यूपी पुलिस की टीम बिहार पुलिस के आरोपी को अपने साथ ले गई।

क्या लिखा था तनवीर खान ने ?

आपको बता दें कि तनवीर खान अपने फेसबुक अकाउंट से पोस्ट किया था और उस पोस्ट में लिखा था कि,“दिलदारनगर और पूरे काम सरोवर में अजान नहीं हो रही है,योगी को गोली मार दो !” जिसके बाद यह पोस्ट काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी,पोस्ट वायरल होते ही तनवीर खान ने अपना अकाउंट डीएक्टिवेट कर लिया। लेकिन कुछ लोगों ने तनवीर के पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेकर ट्विटर पर उसे पोस्ट कर दिया और वहीं कुछ लोगों ने उत्तर प्रदेश पुलिस को भी इस मामले में संज्ञान लेने की अपील की।

उत्तर प्रदेश के एडिशनल एसपी राहुल श्रीवास्तव ने इस मामले की जांच के लिए और उचित कानूनी कार्यवाही के लिए आश्वासन दिया है। आपको बता दें कि इसके पहले भी कई बार लोग ऐसे ही भड़काऊ भाषण पीएम मोदी और सीएम योगी के लिए चुके हैं और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर चुके हैं।