corona in gurugram
उत्तर प्रदेश

कोरोना के खौफ से बेहोश हुए युवक को किसी ने उठाया तक नही


  • गुरूग्राम में देखने को मिली भयावह तस्वीर

  • बेहोश युवक को हुआ कोरोना,लोगों ने फैलाई अफवाह


गुरुग्राम:- नोएडा में कोरोना वायरस के 9 मरीज सामने आने के बाद लोगों के अंदर खौफ देखा जा सकता है। कोरोना वायरस का खौफ लोगों के अंदर इस प्रकार है कि नोएडा से सटे गुरुग्राम में जब राजीव नगर के पास एक पैदल यात्री गर्मी की वजह से बेहोश हो गया तो वह काफी देर तक सड़क पर यूं ही पड़ा रहा,लोगों को लग रहा था कि युवक कोरोना ना वायरस की चपेट से अपना दम तोड़ चुका है,और यही सोचते हुए लोग अपने मुंह को रुमाल से दबाए हुए किनारे से निकलते जा रहे थे।

corona in gurugram

यह भी पढ़ें:- लाकडाउन में कानपुर में दुकानदार ले ज्यादा पैसे लें तो करें यहाँ फ़ोन

लेकिन तभी कुछ राहगीरों ने उस यात्री को पानी के छींटे मार बेहोशी की हालत से उठाया, जिसके बाद उसे नजदीकी पुलिस थाने में पूछताछ के लिए पुलिस ले गई इसके बाद युवक को पुलिस के द्वारा ही उसके घर तक पहुंचा दिया गया।
आपको बता दें कि कई राहगीरों ने 108 नंबर पर कई बार कॉल की लेकिन संपर्क ना हो सका,जिसके 25 मिनट बाद राहगीरों ने खुद ही युवक की मदद की, दरअसल कोरोना वायरस का खौफ लोगों में इस प्रकार है कि कोई भी व्यक्ति राहगीर के आसपास भी नहीं भटक रहा था। अगर आपको हमारी यह खबर अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें और जुड़े रहिए हमारे साथ हमारे यूट्यूब चैनल और ट्विटर अकाउंट पर।