mainpuri homguards onion theft
देश विदेश

मैनपुरी में होमगार्डों ने चोरी किया प्याज,हो गयी जेल


  • प्याज चोरी करते पकड़े गये होमगार्ड

  • सीसीटीवी में हुए थे,कैद हो गयी जेल


मैनपुरी:- जिन जवानों के हाथ में सुरक्षा का जिम्मा दे दिया जाए और अगर वही जवान चोरी करने लगे तब तो प्रशासन का बंटाधार तय है। जिसकी बानगी देखने को मिली मैनपुरी में जहां 23 दिसंबर यानी कि सोमवार की रात मैनपुरी के कुसमरा क्षेत्र के यादव नगर चौराहे के पास ड्यूटी के दौरान 2 होमगार्ड के जवानों ने दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखी नगदी चोरी की थी।

mainpuri jail

mainpuri police with homeguards

जिसके बाद पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। दुकानदार की तहरीर पर पुलिस ने जब सीसीटीवी खंगाला तो पुलिस वाले भी हैरान रह गए, क्योंकि चोर कोई और नहीं ड्यूटी पर तैनात दो होमगार्ड के जवान थे, जिन्होंने दुकान से नगदी तो चुराए ही साथ ही दुकान का ताला तोड़कर प्याज भी चुरा ले गए।

mainpuri homeguard onion theft

यह भी पढ़ें:- दंगो के बीच कानपुर पुलिस की ये तस्वीरें देख आंखे पसीज जाएंगी

अब आप यह खबर पढ़कर खुद हैरान हो जाएंगे कि जिन जवानों के हाथ में आपकी सुरक्षा का जिम्मा दिया गया हो जब वही ऐसा काम करेंगे तो फिर भरोसा किस पर किया जाए। वहीं मंगलवार को प्याज चोरी करने वाले होमगार्ड के जवान जीतेंद्र सिंह और कलेक्टर सिंह यादव को क्षेत्रीय पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस तरह के कृत्य करने वाले इन दोनों होमगार्ड के जवानों की वजह से न सिर्फ पुलिस विभाग को शर्मसार होना पड़ा बल्कि खाकी के भरोसे पर भी सवालिया निशान खड़े हो गए हैं, वहीं जितेन्द्र सिंह और कलेक्टर सिंह यादव के इस काले कारनामे के बाद मैनपुरी की पुलिस की काफी किरकिरी हुई है जहाँ आम लोगो के बीच ये बात एक मजाक के तौर पर ली जा रही है लेकिन आन्तरिक सुरक्षा क्र नजरिये से ये एक गंभीर घटना है किसका खामियाजा मैनपुरी पुलिस को काफी दिनों तक जनता के बीच मजाक बन के चुकाना पड सकता है!

इस तरह की अन्य जानकारियों से जुड़े रहने के लिए फॉलो करें हमे हमारे फेसबुक पेज पर !

One thought on “मैनपुरी में होमगार्डों ने चोरी किया प्याज,हो गयी जेल

Comments are closed.