देश विदेश

दीपिका को JNU जाने पर पाकिस्तान से मिली शाबाशी


  • पाक सेना प्रवक्ता ने ट्वीट कर दी बधाई

  • कहा युवाओं के साथ खड़े होने के लिए आपको शाबाशी


दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हुई हिंसा के बाद दीपिका पादुकोण जेएनयू कैंपस गयी थी। लेकिन सोशल मीडिया के तर्कों को माने तो दीपिका पादुकोण किसी को भी सहानुभूति देने या लेने नहीं गई थी। सोशल मीडिया पर वजह कुछ और ही बताएगी बताया गया कि दीपिका पादुकोण अपनी आने वाली फिल्म छपाक के प्रमोशन के लिए जेएनयू (JNU) पहुंच गई क्योंकि जितना विवाद होगा उतना ही लाइमलाइट मिलेगी खैर अब इसे झुठला भी कौन सकता है।

पद्मावत फिल्म के रिलीज के बाद जो कमाई फिल्म ने की उसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी। क्योंकि पद्मावत फिल्म के रिलीज के पहले फिल्म पर काफी बवाल हुआ था। इसके बाद यह कहना गलत नहीं होगा की जितना बवाल बढ़ाओ उतना पैसा कमाओ,खैर विवाद यहीं खत्म नहीं हुआ दीपिका पादुकोण कन्हैया कुमार के जेएनयू (JNU) में भाषण के समय जेएनयू (JNU) में ही मौजूद थीं,उन्होंने भाषण के बीच और नारेबाजी के समय भी चुप्पी साधी रखी लेकिन सोशल मीडिया पर कोई भी चुप ना रहा यहां तक कि पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता भी अपने आपको दीपिका का फैन बताने लगे।

यह भी पढ़ें:-कानपुर हिंसा में मारे गये लोगो के परिजनों से मिलने पहुंचे अखिलेश यादव

यह हम नहीं कह रहे हैं आप खुद ही देख लीजिए कि किस प्रकार पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता आसिफ गफूर दीपिका को टैग कर ट्वीट कर रहे हैं और जेएनयू (JNU) में वामपंथी विचारधारा के छात्रों के साथ खड़े होने के लिए उन्हें शाबाशी भी दे रहे हैं।

asif gafoor tweets on deepika jnu going

मामला यहीं नहीं रुका पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता मेजर संदीप पूनिया ने लिखा कि,”पद्मिनी का दीवाना अलाउद्दीन खिलजी। जेएनयू (JNU) में जो गंदगी फैला रहे हैं उनके पीछे कौन है पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता का यह ट्वीट देखकर सब समझा देगा।दीपिका पादुकोण मैडम खिलजी का तोहफा कबूल करो।”

major sandeep poonia tweets

उसके बाद न्यूज़ 18 के वरिष्ठ पत्रकार और एंकर अमीश देवगन ने आसिफ गफूर को रिप्लाई करते हुए लिखा कि,” भेड़ चाल में कल से कई तथाकथित गैंग के महानुभाव जोश जोश में होश खो गए,दीपिका पादुकोण जी के जाने से किनकी बांछे खिल रही हैं,यहां देखिए मुझे पूरा यकीन है इस पर कुछ लोग शर्मिंदा नहीं उल्टा कुतर्क और समर्थन देंगे। मेरा समर्थन देश को और आपका?”

amish devgan tweets

पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता से शाबाशी मिलने के बाद अब आप यह समझ सकते हैं कि दीपिका पादुकोण कैसी विचारधारा वाले लोगों के समर्थन में जेएनयू (JNU) गई थी।

अगर आपको हमारी यह खबर अच्छी लगी हो तो हमें फॉलो करें ट्विटर पर लाइक करें हमारा फेसबुक पेज और हमें सब्सक्राइब करिए हमारे यूट्यूब चैनल पर।

One thought on “दीपिका को JNU जाने पर पाकिस्तान से मिली शाबाशी

Comments are closed.