देशव्यापी लॉकडाउन बीच मुसलमानों का पवित्र माह रमजान शुरू हो चुका है,लेकिन कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए देश भर की राज्य सरकारों ने नमाजियों से अपने घर में ही नमाज पढ़ने के लिए निवेदन किया था और घर पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की थी। नमाज और अजान पर दिए गए दिशा निर्देशों से गुस्साए “तनवीर खान” नामक एक व्यक्ति ने अपने फेसबुक अकाउंट पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोली मारने की बात कह दी।
आपको बता दें कि तनवीर खान अपने फेसबुक अकाउंट से पोस्ट किया था और उस पोस्ट में लिखा था कि,“दिलदारनगर और पूरे काम सरोवर में अजान नहीं हो रही है,योगी को गोली मार दो !” जिसके बाद यह पोस्ट काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी,पोस्ट वायरल होते ही तनवीर खान ने अपना अकाउंट डीएक्टिवेट कर लिया। लेकिन कुछ लोगों ने तनवीर के पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेकर ट्विटर पर उसे पोस्ट कर दिया और वहीं कुछ लोगों ने उत्तर प्रदेश पुलिस को भी इस मामले में संज्ञान लेने की अपील की।
उत्तर प्रदेश के एडिशनल एसपी राहुल श्रीवास्तव ने इस मामले की जांच के लिए और उचित कानूनी कार्यवाही के लिए आश्वासन दिया है। आपको बता दें कि इसके पहले भी कई बार लोग ऐसे ही भड़काऊ भाषण पीएम मोदी और सीएम योगी के लिए चुके हैं और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर चुके हैं।
To @Uppolice @upcoprahul @myogiadityanath ji. Please take this into cognizance. 🙏 pic.twitter.com/zJhZQ7mVfp
— GITA (@GSVKapoor) April 30, 2020
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने अब तक सोशल मीडिया पर 578 से ज्यादा मुकदमे दर्ज किए हैं,यह सारे मामले सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ और घृणा फैलाने के आरोप में है। आपको बता दें कि 578 से ज्यादा मामले दर्ज कर चुकी पुलिस बताती है,कि सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई पीएम मोदी और सीएम योगी को अभद्र भाषा का प्रयोग कर टिप्पणियां करता है,जिसे देखकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक्शन लेते हुए कुल 578 लोगों पर मुकदमे दर्ज किए थे।
रमजान महीने में सरकार ने मुस्लिमों से मस्जिदों में ना जाने के बजाय घर में ही नमाज पढ़ने की और रमजान महीने को कोरोना से बचाने के लिए अपील की थी,ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके लेकिन सोशल मीडिया पर अक्सर देखा जाता है कि कई लोग सरकार द्वारा इन निर्देशों का निरंतर विरोध कर रहे हैं।