tanveer khan yogi azan goli lockdown
उत्तर प्रदेश

अजान नही हो रही,योगी को गोली मार दो : तनवीर खान

देशव्यापी लॉकडाउन बीच मुसलमानों का पवित्र माह रमजान शुरू हो चुका है,लेकिन कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए देश भर की राज्य सरकारों ने नमाजियों से अपने घर में ही नमाज पढ़ने के लिए निवेदन किया था और घर पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की थी। नमाज और अजान पर दिए गए दिशा निर्देशों से गुस्साए “तनवीर खान” नामक एक व्यक्ति ने अपने फेसबुक अकाउंट पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोली मारने की बात कह दी।

tanveer khan yogi adityanath

आपको बता दें कि तनवीर खान अपने फेसबुक अकाउंट से पोस्ट किया था और उस पोस्ट में लिखा था कि,“दिलदारनगर और पूरे काम सरोवर में अजान नहीं हो रही है,योगी को गोली मार दो !” जिसके बाद यह पोस्ट काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी,पोस्ट वायरल होते ही तनवीर खान ने अपना अकाउंट डीएक्टिवेट कर लिया। लेकिन कुछ लोगों ने तनवीर के पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेकर ट्विटर पर उसे पोस्ट कर दिया और वहीं कुछ लोगों ने उत्तर प्रदेश पुलिस को भी इस मामले में संज्ञान लेने की अपील की।

tanveer khan

उत्तर प्रदेश के एडिशनल एसपी राहुल श्रीवास्तव ने इस मामले की जांच के लिए और उचित कानूनी कार्यवाही के लिए आश्वासन दिया है। आपको बता दें कि इसके पहले भी कई बार लोग ऐसे ही भड़काऊ भाषण पीएम मोदी और सीएम योगी के लिए चुके हैं और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर चुके हैं।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने अब तक सोशल मीडिया पर 578 से ज्यादा मुकदमे दर्ज किए हैं,यह सारे मामले सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ और घृणा फैलाने के आरोप में है। आपको बता दें कि 578 से ज्यादा मामले दर्ज कर चुकी पुलिस बताती है,कि सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई पीएम मोदी और सीएम योगी को अभद्र भाषा का प्रयोग कर टिप्पणियां करता है,जिसे देखकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक्शन लेते हुए कुल 578 लोगों पर मुकदमे दर्ज किए थे।

fake news cases in up

रमजान महीने में सरकार ने मुस्लिमों से मस्जिदों में ना जाने के बजाय घर में ही नमाज पढ़ने की और रमजान महीने को कोरोना से बचाने के लिए अपील की थी,ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके लेकिन सोशल मीडिया पर अक्सर देखा जाता है कि कई लोग सरकार द्वारा इन निर्देशों का निरंतर विरोध कर रहे हैं।