वायरल चेक:- कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया पर साफ दिखाई दे रहा है,महामारी के रूप में कोरोना वायरस दुनिया भर के 200 से अधिक देशों को तबाह करने पर लगा हुआ है, लेकिन भारत में लोगों के पास कोरोना के इलाज व्हाट्सएप पर ही आ जाते हैं या यू कहे तो कोरोना वायरस जिसका इलाज दुनियाभर के वैज्ञानिक नहीं खोज पाते वह व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले तमाम भारतीय चंद मैसेज फॉरवर्ड करके ही सीख जाते हैं।
मानवता के लिए चुनौती बना कोरोना वायरस फैलता ही जा रहा है,लेकिन वही देश में कुछ अंधविश्वासी लोग नए-नए टोटके बता कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं,जैसे कि चावल के ढेर पर खड़े बेलन को भगवान विष्णु बताया जा रहा है। व्हाट्सएप पर आई एक अफवाह में लिखा था,“एक मुट्ठी चावल में बेलन को खड़ा करो और उसकी पूजा करो साक्षात भगवान विष्णु ने धरती पर अवतार ले लिया है अब कोरोना का विनाश हो जाएगा” लेकिन ऐसे अंधविश्वास फैलाने वाले और मानसिकता को छिन्न-भिन्न करने वाले लोग यह नहीं जानते कि सिर्फ इस अंधविश्वास के बलबूते कोरोना जैसी महामारी से नहीं जीता जा सकता।
हालांकि यह कोई नई अंधविश्वास की कहानी नहीं है,इसके पहले भी सिलबट्टे पर गोबर का लेप लगाकर उठाने से कोरोने की मौत का दावा किया गया था,लेकिन अफवाहों का बाजार गर्म होने की वजह से अफवाह अफवाह ही रह गई और कोरोना फैलता गया। कुछ ऐसी ही एक और अफवाह फैली थी कि घर में रखी रामचरितमानस में बालकांड और सुंदरकांड में हनुमान जी की पूंछ का बाल मिलेगा उसे गंगाजल में डालकर आचमन करने से कोरोना किसी का बाल भी बांका नहीं कर सकता खैर आपको बता दें कि जब हम रामचरितमानस का पाठ करते हैं तो अपना सर झुका कर पाठ पढ़ते हैं,हमारी आदत होती है कि हम अपने हाथों को बाल तक दो-तीन मिनट में एक बार जरूर ले जाते हैं। ऐसा ही करने पर किसी का बाल जरूर किताबों में गिरता है और अगर आप भारत में हैं तो वह बाल हनुमान जी की पूंछ का हो जाता है,बस फर्क इतना ही है।
अंधविश्वास के मामले यहीं नहीं रुकते हैं कुछ दिनों पहले टिक टॉक के तथाकथित स्टार समीर खान ने अपने वीडियो में कहा था कि, “हम पर अल्लाह का रहम है कोरोना हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता हम मास्क क्यों लगाएं हम तो बस यह जालीदार टोपी पहनते हैं”,लेकिन आपको यह समझना पड़ेगा कि कोरोना किसी की जाति या धर्म नहीं देखता इसलिए सबको सजग रहने की जरूरत है,इमरान ने सतर्कता नहीं बरती और आज वह कोरोना वायरस की चपेट में है!
इसलिए व्हाट्सएप पर आने वाली अफवाहों से थोड़ा बच के रहें क्योंकि आपके जीवन से बढ़कर और कुछ भी नहीं है,हम सबको मिलकर एक साथ कोरोना से जंग जीतनी है और हम सब जल्द ही यह जंग जीत जाएंगे !!