कानपुर:- उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार सुबह कोरोना वारियर्स और खासतौर से स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला करने को लेकर नए नियम बनाने के निर्देश दिए थे,शाम होते-होते यही नियम कानपुर में हवा हवाई हो गए। सीएम योगी ने बुधवार अफसरों को निर्देशित करते हुए कहा था कि यूपी में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों से मारपीट के मामले आते हैं तो उन पर त्वरित कार्रवाई हो,इसके बाद उत्तर प्रदेश महामारी रोग अधिनियम 1897 में संशोधन के निर्देश भी दे दिए गए हैं।
कानपुर में दोपहर होते ही शहर के हॉटस्पॉट एरिया चमनगंज में तब हड़कंप मच गया जब अचानक कुछ लोगों की कोरोना जांच करने गई टीम और पुलिस पर पथराव हो गया। पथराव के साथ ही हॉटस्पॉट एरिया से कुछ लोग घरों से बाहर आने लगे और कुछ छतों पर पहुंच गए,इसी के साथ पूरे इलाके में घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
आपको बता दें कि कुछ समय पहले कुछ लोगों के कोरोना संदिग्ध होने की बात सामने आई थी,जिसके बाद आज टीम जांच के लिए चमनगंज पहुंची लेकिन इसी दौरान अचानक टीम पर हमला बोल दिया गया,सूचना पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने के बाद हालात को नियंत्रण में किया गया,पुलिस प्रशासन का कहना है कि वह पथराव करने वाले लोगों की पहचान कर रही है, अब देखने वाली बात यह होगी कि आने वाले समय में ऐसे उपद्रवियों पर आखिर क्या कार्रवाई होती है।
हालांकि पुलिस ने अब हालात को काबू में कर लिया है जानकारी के अनुसार बताया गया कि पूरे क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम को लेकर कुछ अफवाह फैली थी जिसके बाद हालात बिगड़ गए और स्वास्थ्य और पुलिस की टीम पर हमला हो गया लेकिन महामारी के बीच अपनी जान की परवाह किए बगैर दूसरों की जान के रक्षक बने स्वास्थ्य कर्मियों पर आखिर ये हमले कब बंद होंगे यह देखने वाली बात होगी।
(फीचर में इस्तेमाल हुई तस्वीर प्रतीकात्मक है,उसका वास्तविक पथराव से सम्बन्ध नही है)