corona indore news,indore corona,corona virus,corona in indore
देश विदेश

इंदौर में गश्त कर रही पुलिस पर उपद्रवियों ने किया पथराव


  • गश्त करती पुलिस पर किया पथराव

  • इसके पहले डाक्टरों पर हुआ था पथरा


इंदौर:- मध्यप्रदेश के इंदौर में पुलिस और डॉक्टरों पर पथराव व हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं,आज इंदौर में ऐसी एक घटना सामने आई जिसमें गश्त कर रहे पुलिस के जवान पर इलाके के उपद्रवियों ने पत्थरबाजी कर दी। मंगलवार की शाम इंदौर के चंदन नगर में पुलिस का जवान गस्त कर रहा था और लॉक डाउन की व्यवस्था को उचित रूप से बनाए रखने के लिए पुलिस रोजाना गश्त कर रही है।

नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ गश्ती कर रहे कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह चंदन नगर के इलाके में जैसे ही पहुंचते हैं वह देखते हैं कि लॉकडॉन का सही से पालन नहीं किया जा रहा है,कुछ लोग सड़क पर खुलेआम मंडरा रहे थे। इसके बाद कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह में लोगों से पूछताछ की लोगों ने बताया कि सब्जी खरीदने के लिए बाहर निकले हैं, इसपर जवान ने कहा की सारी दुकानें जिला प्रशासन ने बंद करवा दी हैं,इसके बावजूद भी लोग बाहर निकल रहे थे।

जब कांस्टेबल ने सभी स्थानीय सदस्यों को घरों के अंदर जाने के लिए कहा तो उल्टा बात मानने के बजाय उपद्रवियों ने पुलिस के जवान पर पथराव कर दिया वही साथ में नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों के पास भी जान बचाने की सिवा कोई विकल्प नहीं बचा और उन्हें भी पुलिस के साथ भाग कर अपनी जान बचानी पड़ी,वही इंदौर पुलिस ने इस मामले में नासिर,इस्लाम,समीर और सलीम को गिरफ्तार किया है। इन सब पर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी। इसके बाद पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस बल को भी तैनात कर दिया गया है और एसपी के आदेश के बाद इलाके में एक साथ 6 जवानों के साथ ही गश्त होगी 6 से कम जवान चंदन नगर इलाके में नहीं जाएंगे तो वहीं एसपी ने बताया कि पुलिस कानून का उल्लंघन करने वालों पर कड़ा रुख अपना रही है।



आपको बताते चलें कि इंदौर में पथराव करने वाले 13 में से चार आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून यानी कि राष्ट्र का लगाई गई है तो वहीं कोरोनावायरस को लेकर के इंदौर में काफी सतर्कता बरती जा रही है,क्योंकि कोरोना के अब 173 मामले सिर्फ इंदौर में ही सामने आ चुके हैं। जिसमें 16 लोगों की मौत भी हो चुकी है स्थिति को चिंताजनक समझते हुए इंदौर के लोगों को सरकार के निर्देशों का पालन करना चाहिए हम पुलिस प्रशासन और डॉक्टरों से की गई इस घटना की निंदा करते हैं.



कोरोना वायरस से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ फॉलो करें हमें टि्वटर पर और सब्सक्राइब करें हमारे यूट्यूब चैनल।