नवाबगंज पुलिस और यूपी एसटीएफ की टीम ने गंगा बैराज से तीन महिला तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से एसटीएफ ने 15 किलो तीन सौ ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने बताया कि लॉकडाउन खुलने के बाद से कुछ लोग नेपाल के रास्ते से चरस की तस्करी कर रहे थे। जिसकी लगातार सूचना मिल रही थी, जिसके चलते पुलिस को सूचना मिली कि नेपाल के रास्ते से होते हुए लखनऊ,उन्नाव और कानपुर में चरस सप्लाई के लिए तीन महिलाये अपने पास चरस लेकर जा रही है। इस पर पुलिस और यूपी एसटीएफ की टीम ने छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार किया।

पकड़े गए माल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग पच्चीस लाख रुपये बताई जा रही है। वही पकड़ी गई महिलाओं में रेखा देवी , मैना देवी और नजमा खातून है। जिनमे दो बिहार की और एक रामगढ़वा जिले की बताई जा रही है। बताया ये भी जा रहा है कि ये लोग नेपाल से चरस मंगवाती थी।