सिद्धार्थनगर:- उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के बीच सियासत भी गर्म है,बीते 10 अप्रैल को समाजवादी पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया जाता है,जिसमें उत्तर प्रदेश के जनपद सिद्धार्थनगर में नियुक्त किए गए थानेदारों की सूची वाली लिस्ट फोटो में देखी जा सकती। ऊपर से लिखा है इस संविधान के आर्टिकल 15 की धज्जियां उड़ा दी,आईजी साहब ने। जाति देखकर थानेदारी बांट दिया,सरकार फौरन इस अधिकारी पर वैधानिक कार्रवाई करें।
वही जैसे ही है ट्वीट ट्रेंड होने लगा तो बस्ती रेंज के डीआईजी के ट्विटर हैंडल से समाजवादी पार्टी के इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा गया,”कृपया आप आधी अधूरी जानकारी के साथ भ्रामक ट्वीट ना करें,यह सूची वर्ग वार के साथ बनाकर अनुमोदन की जाती है। केवल एक बार की सूची भेज कर भ्रमित करने का प्रयास ना करें। और साथ ही समाजवादी पार्टी के इस ट्वीट का खंडन भी कर दिया.
ऐसे में फेसबुक पर डीआईजी रेंज बस्ती के इस रिप्लाई को भाजपा समर्थकों ने काफी शेयर भी किया,जाति देखकर थानेदारी बांट देने वाले समाजवादी पार्टी के इस ट्वीट की लोगों ने खूब हंसी उड़ाई और वही समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के चुनावी घोषणा पत्र को भी याद दिलाया। जिसमें वह अहीर रेजिमेंट लाने की बात कर रहे थे,लोगों ने घोषणा पत्र को भी उनके ही रिप्लाई में ट्वीट किया।
ऐसे में कोरोना वायरस जैसी महामारी के बीच यह राजनीतिक संग्राम कितना सही है हमें कमेंट करके बताएं।