देश विदेश

कानपुर साउथ एसपी रवीना त्यागी का तबादला अपर्णा गुप्ता होंगी नई एसपी साउथ


  • आईपीएस अपर्णा गुप्ता नई कानपुर एसपी साउथ

  • पहले रह चुकी हैं मुजफ्फरनगर एसपी ट्रैफिक


कानपुर दक्षिण में बतौर पुलिस अधीक्षक 2014 बैच की आईपीएस अधिकारी रवीना त्यागी का मंगलवार सुबह कानपुर नगर के दक्षिण छेत्र से तबादला हो गया और सहारनपुर में एसपी ट्रैफिक का चार्ज सम्भालने वाली 2015 बैच की आईपीएस अपर्णा गुप्ता को अब कानपुर दक्षिण की नई एसपी बनाया गया है।

Ips aparna gupta

बतौर कानपुर साउथ की आईपीएस रवीना त्यागी ने छेत्र में महिला सुरक्षा को लेकर एक बड़ी मुहिम चलाई थी।

Ips ravina tyagi

आपको बता दें कि एसपी साउथ कानपुर में उस वक्त आई थी जब एंटी रोमियो टीम का खौफ शोहदों पर दिखाई नही देता था लेकिन एसपी साउथ का चार्ज सम्भालते ही आईपीएस रवीना त्यागी ने न सिर्फ महिलाओं से हो रही छेड़छाड़ के मामलों पर ध्यान दिया बल्कि कानपुर दक्षिण की महिलाओं को उनकी सुरक्षा के लिए पिंक चौकी का निर्माण भी कराया।

Pink chowki kanpur

Pink chowki

  • शुरू से है सुर्खियों से नाता

कानपुर दक्षिण का चार्ज सम्भालने से पहले 22 मार्च 2017 को आईपीएस रवीना त्यागी बरेली एसपी थी तभी लेडी सिंघम के नाम से मशहूर आईपीएस रवीना त्यागी अपनी एंटी रोमियो टीम के साथ बरेली में एक महिला कॉलेज के बाहर चेकिंग पर पहुंचीं जहां एक युवक से पूछताछ करते वक्त आईपीएस अधिकारी पर रौब दिखाते हुए सिगरेट का धुआं छोड़ दिया जिसके बाद पुलिस ने युवकों पर कार्यवाही कर जेल भेज दिया। एसपी साउथ रहते रवीना त्यागी ने सवेरा मुहिम चलाई जिसके माध्यम से छेत्र के सभी बुजुर्गों को जोड़ कर चलने की कवायद की थी।

Savera muhim

  • एंटी रोमियो ने बनाया लेडी सिंघम

आईपीएस अधिकारी रवीना त्यागी ने जबसे चार्ज सम्भाला तब से वह महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए काम करती रहीं बरेली हो अगरा हो या कानपुर आईपीएस रवीना त्यागी में महिलाओं के लिए अनेको काम किये जिसका एक उदाहरण कानपुर में पहली बार बनी पिंक चौकी और एंटी रोमियो स्क्वाड का एक्टिव रहना है।

Ips ravina tyagi

आईपीएस अधिकारी रवीना त्यागी को अब कानपुर साउथ एसपी के चार्ज से हटा कर अब सीबीसीआईडी कानपुर की पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।