-
आईपीएस अपर्णा गुप्ता नई कानपुर एसपी साउथ
-
पहले रह चुकी हैं मुजफ्फरनगर एसपी ट्रैफिक
कानपुर दक्षिण में बतौर पुलिस अधीक्षक 2014 बैच की आईपीएस अधिकारी रवीना त्यागी का मंगलवार सुबह कानपुर नगर के दक्षिण छेत्र से तबादला हो गया और सहारनपुर में एसपी ट्रैफिक का चार्ज सम्भालने वाली 2015 बैच की आईपीएस अपर्णा गुप्ता को अब कानपुर दक्षिण की नई एसपी बनाया गया है।
बतौर कानपुर साउथ की आईपीएस रवीना त्यागी ने छेत्र में महिला सुरक्षा को लेकर एक बड़ी मुहिम चलाई थी।
आपको बता दें कि एसपी साउथ कानपुर में उस वक्त आई थी जब एंटी रोमियो टीम का खौफ शोहदों पर दिखाई नही देता था लेकिन एसपी साउथ का चार्ज सम्भालते ही आईपीएस रवीना त्यागी ने न सिर्फ महिलाओं से हो रही छेड़छाड़ के मामलों पर ध्यान दिया बल्कि कानपुर दक्षिण की महिलाओं को उनकी सुरक्षा के लिए पिंक चौकी का निर्माण भी कराया।
-
शुरू से है सुर्खियों से नाता
कानपुर दक्षिण का चार्ज सम्भालने से पहले 22 मार्च 2017 को आईपीएस रवीना त्यागी बरेली एसपी थी तभी लेडी सिंघम के नाम से मशहूर आईपीएस रवीना त्यागी अपनी एंटी रोमियो टीम के साथ बरेली में एक महिला कॉलेज के बाहर चेकिंग पर पहुंचीं जहां एक युवक से पूछताछ करते वक्त आईपीएस अधिकारी पर रौब दिखाते हुए सिगरेट का धुआं छोड़ दिया जिसके बाद पुलिस ने युवकों पर कार्यवाही कर जेल भेज दिया। एसपी साउथ रहते रवीना त्यागी ने सवेरा मुहिम चलाई जिसके माध्यम से छेत्र के सभी बुजुर्गों को जोड़ कर चलने की कवायद की थी।
-
एंटी रोमियो ने बनाया लेडी सिंघम
आईपीएस अधिकारी रवीना त्यागी ने जबसे चार्ज सम्भाला तब से वह महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए काम करती रहीं बरेली हो अगरा हो या कानपुर आईपीएस रवीना त्यागी में महिलाओं के लिए अनेको काम किये जिसका एक उदाहरण कानपुर में पहली बार बनी पिंक चौकी और एंटी रोमियो स्क्वाड का एक्टिव रहना है।
आईपीएस अधिकारी रवीना त्यागी को अब कानपुर साउथ एसपी के चार्ज से हटा कर अब सीबीसीआईडी कानपुर की पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।