कानपुर:- जहां एक तरफ पूरा देश कोरोना महामारी से जंग लड़ लड़ रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग को ढाल बनाकर हम सभी इस महामारी से लड़ रहे हैं,इसी बीच सपा विधायक ने कोरोना वायरस को खुली चुनौती दे दी है।
कानपुर के सीसामऊ विधानसभा से सपा विधायक इरफान सोलंकी ने क्षेत्रीय पार्षद के साथ बजरिया हॉटस्पॉट एरिया के बीच में ही बीच सड़क पर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पंचायत लगाकर कोरोना वायरस की महामारी के बीच सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा कर रख दी। आपको बताते चलें जब सीसामऊ से सपा विधायक इरफान सोलंकी हॉटस्पॉट क्षेत्र में मीटिंग कर रहे कर रहे थे,उस वक्त क्षेत्रीय थाना पुलिस व सीसामऊ क्षेत्राधिकारी भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें :- कानपुर में कोरोना मरीजों को मिल रहा ऐसा खाना,देखें विडियो
अक्सर विवादों को लेकर चर्चा में रहने वाले सीसामऊ विधायक इरफान सोलंकी ने पुलिस के अधिकारियों के सामने ही लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंस धज्जियां उड़ा दी।वही मीटिंग में मौजूद पुलिस के अधिकारी भी विधायक के सामने न्यूट्रल दिखाई दिए,आपको बताते चलें कि विधायक ने करीब 100 से अधिक लोगों की भीड़ इकट्ठा कर चौपाल लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दी थी।
हॉट स्पॉट में एसपी विधायक की बैठक का Video Viral, सीओ और थानेदार भी मौजूद दिखे @samajwadiparty @BJP4UP @uppol@dgpup@kanpurnagarpol @igrangekanpur @adgzonekanpur pic.twitter.com/bkk1iElokm
— Republic India (@inRepublicTV) May 29, 2020
सपा विधायक इरफान सोलंकी का एक वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमें सपा विधायक इरफान सोलंकी सीसामऊ सीओ व चमनगंज थाना के इंस्पेक्टर के साथ सैकड़ो लोगो का जमावड़ा देखा जा सकता है। आपको बताते चलें कि जब पुलिस को विधायक के पहुंचने की जानकारी मिले तो पुलिस का दल भी वहां पहुंच गया, इसके बाद विधायक को देखते ही बहुमंजिला इमारत में रहने वाले लोग सड़कों पर उतर आए।