देश विदेश

गरीबों को भोजन के लिए सामने आए सपा विधायक अमिताभ बाजपेई


  • खुद कंधे पर बोरा लादे दिखे सपा विधायक

  • हजारों गरीबों को भोजन कराएँगे अमिताभ बाजपाई


कानपुर:- कोरोना वायरस का खतरा देशभर में दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है तो वहीं गरीबों के हित में काम करने वाली समाजसेवी संस्थाएं भी गरीबों को भोजन करा रही हैं, लेकिन वही आज कानपुर में समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई ने गरीबों के भोजन की व्यवस्था की, जिसमें वह खुद ही गाड़ी से भोजन सामग्री के बोरे उतारते हुए नजर आए।



amitabh bajpai kanpur news

सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि गरीबों की सेवा के लिए सिर्फ धन से ही नहीं लगना चाहिए,पूरे तन मन से गरीबों की सेवा करनी चाहिए ल,यही हमारे संस्कार हैं। समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई ने हजारों गरीबों के लिए भोजन की व्यवस्था कराई है,जिसमें हजारों गरीबों को रोजाना लंच पैकेट वितरित किए जाएंगे। सपा विधायक अमिताभ बाजपेई इसके पहले भी गरीबों के कल्याण के लिए इसी प्रकार से अग्रसर नजर आए हैं,हमारी पूरी टीम गरीबों के कल्याण के लिए उनका धन्यवाद करती है।

amitabh bajpai kanpur news

जहां एक तरफ देशव्यापी लॉकडाउन के बाद गरीबों को भोजन की चिंता है,तो वही अमिताभ बाजपेई जैसे विधायक गरीबों को इस चिंता से मुक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। रिपब्लिक इंडिया टीवी की पूरी टीम ऐसे ही काम करने वाले लोगों की सराहना करती है और आप सभी लोगों से देशव्यापी लॉकडाउन के समय घर में रहने के लिए प्रार्थना करती है।



देश भर की कोरोना वायरस से जुड़ी हुई खबरों के लिए फॉलो करें हमें टि्वटर पर और सब्सक्राइब करें हमारे यूट्यूब चैनल