kanpur corona update
उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर के इस मोहल्ले में लोगों ने खुद कर ली बैरिकेडिंग,बाहरी आवाजाही को रोका

कानपुर के कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्रों में बढ़ोतरी को देखते हुए आज कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र के आजाद कुटिया के मोहल्ले में लोगों ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए होल्डिंग बैनर से मोहल्ले की गलियों को बैरिकेड कर दिया। बाहरी आवाजाही रोकने के लिए मोहल्ले के निवासियों का यह कदम काफी सराहनीय माना जा रहा है,आपको बता दें कि मेन रोड से सटे होने के कारण बाहरी तत्वों की आवाजाही क्षेत्र में बनी रहती थी,जिसके कारण इलाके के निवासियों ने मोहल्ले को होर्डिंग बैनर से बेरिकेडिंग कर पूरी तरह सील कर दिया।

kanpur corona update

पिछले 2 दिनों में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में विस्फोटक बढ़ोतरी होने के बाद मोहल्ले के लोगों ने यह कदम उठाया,आपको बता दें कि कानपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों के कुल संख्या 77 पार कर गई है वहीं कुल एक्टिव केस 67 है। कानपुर में कुल 17 हॉटस्पॉट होने के बाद शहर में कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है,इसे रोकने के लिए जिला प्रशासन मृतक प्रयास भी कर रहा है,पिछले 2 दिनों में 2 दर्जन से भी ज्यादा जमात से जुड़े हुए या उनके संपर्क में आए हुए लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है।

सोमवार को 17 पॉजिटिव लोगों की रिपोर्ट में 15 मरीज सब्जी बेचने वाले थे,जिसके बाद पूरे कानपुर में लोग अपने आप को बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं,इसी की एक बानगी आज कानपुर के आजाद कुटिया क्षेत्र में देखने को मिली जहां लोगों ने खुद ही मोहल्ले की सीमा को बैरिकेडिंग कर सील कर दिया।