-
सपा के पूर्व मंत्री ने ब्राह्मणों को लेकर फैलाया झूठ
-
मुकदमा लिखा तो ट्वीट डिलीट किया
लखनऊ:- गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद अचानक से समाजवादी पार्टी का ब्राह्मण प्रेम जाग गया और राजनीति का पासा फेंकते हुए ब्राह्मणों पर झूठी अफवाह फैलाना शुरू कर दिया,इस बार तो समाजवादी पार्टी की सरकार में फॉरेस्ट मंत्री रहे और समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता पवन पांडेय ने हद ही कर दी,जब समाजवादी पार्टी की सरकार के समय की तस्वीर को पत्रकार अमरीश दुबे बताकर योगी सरकार पर निशाना साधा!
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता और पूर्व मंत्री पवन पांडेय ने लिखा,”पत्रकार अमरीश दुबे पर लखनऊ में जानलेवा हमला..अब तो ब्राह्मण पत्रकार भी सुरक्षित नही.” इसके बाद लखनऊ पुलिस कमिश्नर के ट्विटर हैंडल से इसपर सफाई देते हुए लिखा गया कि,”उक्त प्रकरण वर्ष 2016 का है,झूठी अफवाह फैलाने के लिए सम्बंधित के खिलाफ मुकदमा लिखा जा रहा है।”
-
झूठ पकड़ा गया तो ट्वीट किया डिलीट
जैसे ही लखनऊ पुलिस कमिश्नर के ट्वीट ने समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता की पोल खोली और उसपर मुकदमे की बात लिखी तो पार्टी प्रवक्ता ने ट्वीट डिलीट कर दिया,लेकिन तब तक यह स्क्रीनशॉट लिया जा चुका था। पवन पांडेय ने इसे फेसबुक पर भी शेयर किया था,जिसके बाद अब उन्होंने वहां से भी इसे डिलीट कर दिया है।
-
जातिगत राजनीती कर रही समाजवादी पार्टी?
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर यह पोस्ट बहुत तेज़ी से वायरल हो रही है,की पत्रकार अमरीश दुबे पर लखनऊ में जानलेवा हमला लेकिन यह खबर एकदम असत्य है और यह खबर 2016 की है जब सूबे में समाजवादी पार्टी की सरकार थी और अखिलेश यादव माननीय मुख्यमंत्री थे। ऐसे में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता समाज के वर्ग को तोड़ने का काम कर रहे हैं और जूठी खबरों को फैला रहे हैं,आप सभी इस ख़बर को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए।
-
कारसेवकों पर चलाई गयी गोलियों का जवाब कब मिलेगा?
गौरतलब है कि समाजवादी सरकार में कारसेवकों पर गोली चली थी जिसके लिए कोई ट्वीट पार्टी प्रवक्ता द्वारा नही किया जाता लेकिन एक अपराधी के मारे जाने के बाद सरकार की छवि पर प्रश्न उठाने से पहले फैक्ट चेक तक नही करते।