-
कानपुर में चोरों के हौसले हुए बुलंद
-
पुलिस चौकी के बगल से 8 लाख के मोबाइल चोरी
कानपुर:- कानपुर शहर में जहां एक तरफ पुलिस प्रशासन नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को समझाने में लगी थी, वही कानपुर शहर के गोविंद नगर क्षेत्र में चोरों ने पुलिस चौकी से चंद कदम दूर पर एक मोबाइल की दुकान से 8 लाख रुपए के मोबाइल पार कर दिए।
कानपुर शहर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है तमाम कोशिशों के बाद भी पुलिस चोरों को रोक पाने में नाकामयाब साबित हुई है। ताजा मामला है गोविंद नगर थाना क्षेत्र के दादा नगर पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर मोबाइल शॉप का जहां पर चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया और साथ ही पुलिस को खुली चुनौती भी दे दी है। दादा नगर के सेवाग्राम कॉलोनी में बनी लालचंद मोबाइल शॉप जो कि दादा नगर पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर है वहां देर रात चोरों ने दुकान का शटर काटकर लाखों रुपए के एंड्राइड मोबाइल पर कर दिए सुबह जब स्थानीय लोगों ने दुकान का शटर कटा हुआ देखा तो हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें:- कानपुर में महिला सिपाही ने शोहदे को जूतों से पीटा
जिसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी दुकान के मालिक रवि को दी इसके बाद मौके पर पहुंचे रवि ने देखा कि उसकी दुकान पर रखा पूरा सामान गायब हो चुका था। जिसके बाद उन्होंने घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान पर लगे सीसीटीवी को खंगाला जिसमें चोरी करने वाले चोर कैद हो चुके थे।
जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है,वहीं दुकान मालिक से बात करने पर दुकान के मालिक ने बताया कि उसकी दुकान में लगभग 60 एंड्राइड मोबाइल और 9 छोटे मोबाइल से जिनकी चोरी हुई है कीमत का आंकड़ा लगाते हुए उसने बताया कि लगभग 8 लाख के मोबाइल चोरी हुए हैं इस घटना को देखते हुए तो यही लगता है कि कानपुर में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह पुलिस चौकी के बगल में ही सेंध लगाने में कामयाब रहे अब देखने वाली बात यह होगी कि आखिर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन चोरों को कब पकड़ती है।
इस तरह की अन्य जानकारी से जुड़े रहने के लिए आप हमे हमारे फेसबुक पेज पर फॉलो करें !
One thought on “कानपुर में पुलिस चौकी के बगल से 8 लाख के मोबाइल चोरी”
Comments are closed.