-
Qualcomm Snapdragon की 5G लांच
-
Buy 5G Phone in India
Qualcomm Snapdragon:- मोबाइल चिपसेट बनाने वाली दिग्गज कम्पनी Qualcomm Snapdragon ने अपनी नई 5G चिप लांच कर दी है जो कि अगले वर्ष से मार्केट में नए मोबाइल devices के साथ उपलब्ध हो जाएगी।
कम्पनी ने एक साथ दो 5G चिप लांच किए है,जिनके नाम Snapdragon 865 soc और Snapdragon 765 है। कम्पनी ने 756 सीरीज के प्रोसेसर में दो वेरिएंट उतारे है जो कि 765 और 765G है।
दोनों ही चिप 5G इनेबल्ड है,अगर मोबाइल निर्माता कंपनी अपने मोबाइल को 5G सपोर्ट देना चाहती है तो उसे 5G इनेबल्ड चिप के साथ 5G मॉडेम लगाना होगा जिसके बाद फ़ोन 5G नेटवर्क पर काम करने लगेगा। आपको बता दें कि Qualcomm Snapdragon 765 सीरीज के प्रोसेसर में 5G इंटीग्रेटेड है जिसकी वजह से मिड रेंज के स्मार्टफोन की कीमतों में गिरावट भी आ सकती है वहीं Qualcomm Snapdragon 865 सीरीज की चिप फ्लैगशिप मोबाइल डिवाइसेस में देखने को मिलेगा। Qualcomm Snapdragon 865 अभी तक का सबसे शक्तिशाली मोबाइल चिप प्रोसेसर है।
कम्पनी ने दावा किया है कि Qualcomm Snapdragon 865 में अब पहले से भी ज्यादा यानी कि 25% बेहतर ग्राफिक्स मिलेंगे और 3D sonic max टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी किया जा सकेगा जिसके बाद फिंगरप्रिंट स्कैनर का एरिया भी बढ़ जाएगा और एक साथ दो फिंगर भी स्कैन हो जाएंगी।
One thought on “Qualcomm Snapdragon की 5G चिप हुई लांच,जाने क्या है खूबी”
Comments are closed.