देशभर में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है तो वहीं 24 मार्च को प्रधानमंत्री के देशव्यापी लॉकडाउन के आह्वान के बाद,पूरा देश घरों में बंद है और वही कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कोरोना वारियर्स बाहर हमारी रक्षा करने के लिए तैनात हैम जिसकी वजह से समाज में काफी बदलाव देखा जा सकता है,ऐसी तस्वीर सामने आई हैदराबाद से।
A police personnel carried an elderly woman,who was physically ill, to her residence in Begumpet after she had lost her way. After inquiring from ppl in the area, her residence was located&she was dropped there.The woman thanked the policeman for the good gesture:Hyderabad Police pic.twitter.com/aTt2ypHSK5
— ANI (@ANI) April 13, 2020
इस तस्वीर को देखकर पुलिस की नकारात्मक छवि को लोग भूल जाएंगे,खैर संकट की घड़ी में पुलिस और डॉक्टर ही लोगों के लिए भगवान बने हैं,इस तस्वीर में पुलिसकर्मी बुजुर्ग महिला को गोद में उठाया है और यही पुलिसकर्मी बुजुर्ग महिला को उनके घर तक गोद में ले जाकर छोड़ कर आता है,आपको बता दें यह तस्वीर हैदराबाद के बेगमपेट इलाके की है। बताया जा रहा है कि पुलिस वाले ने बुजुर्ग महिला को शारीरिक रूप से काफी कमजोर देखा और वह अपना रास्ता भी भटक गई थी,जिसके बाद पुलिस वाले ने आसपास के लोगों से उसके घर का पता लगाया और खुद ही महिला को गोद में लेकर उसके घर तक छोड़ आया। घर पहुंचकर बुजुर्ग महिला ने उसे खूब आशीर्वाद दिया।
यही बदलाव कोरोनावायरस के चलते हम समाज भर में देख सकते हैं,लोग रोजाना गरीबों में भोजन सामग्री वितरित कर रहे हैं और जहां भी जरूरतमंद लोग दिखते हैं लोग उनकी भरसक मदद करते हैं ऐसी तस्वीरें देशभर से सामने आ रही हैं।