pappu yadav on yogi adityanath
देश विदेश

योगी की बत्तीसों हड्डियां तोड़ देता:- पप्पू यादव


  • पप्पू यादव का योगी पर विवादित बयान

  • कह डाला UP CM को पागल!


समस्तीपुर:- जन अधिकार पार्टी यानी कि जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर एक विवादित बयान दे डाला। पप्पू यादव बिहार के समस्तीपुर में नागरिकता कानून के विरोध में रैली कर रहे थे। जिसमें योगी आदित्यनाथ पर आगबबूला होते हुए उन्होंने यह तक कह डाला की,”अगर मैं भी उत्तर प्रदेश में पैदा हुआ होता तो योगी की बत्तीसों हड्डियां तोड़ डालता”।

pappu yadav on yogi adityanath

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ बिहार में पप्पू यादव टीम ने सत्याग्रह चला रहे हैं। सत्याग्रह को संबोधित करते हुए जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सीधे तौर पर निशाना साधा और यहां तक कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पागल भी कह डाला। जेएनयू जामिया मिलिया और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में जब से विवाद चला है। तभी से पप्पू यादव जगह-जगह नागरिकता बिल के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। एनपीआर के विरोध में बोलते हुए पप्पू यादव ने कहा कि अगर कोई भी आ जाए किसी भी जगह दस्तखत नहीं करना है आप देख रहे हैं ना कि किस प्रकार यूनिवर्सिटी में मुंह ढक कर हमला किया जा रहा है।

यहाँ देखें पूरा वीडियो:-

 

पप्पू यादव यहीं नहीं रुके उन्होंने नरेंद्र मोदी पर भी हमला कर दिया देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा निशाना साधते हुए पप्पू यादव ने कहा,”अरे नरेंद्र मोदी अगर हमला करना है तो सामने से करो”। पप्पू यादव ने अपने पूरे भाषण में योगी आदित्यनाथ पर विवादित टिप्पणी करते रहे जिसमें उन्होंने कहा कि गलती से योगी यूपी में और मैं बिहार में पैदा हो गया अगर दोनों एक ही राज्य में पैदा होते तो मैं योगी के सीने पर चढ़कर बत्तीसों हड्डियां तोड़ देता,उन्होंने कहा योगी कहते हैं कि वह बदला लेंगे,यूपी में 51 लोगों की मौतें हुई जिसमें दलित और मुस्लिम में शामिल है। योगी आदित्यनाथ बदले की राजनीति कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-जनगढ़ना में पूछे जाएँगे 31 सवाल,अनाज कौन सा खाते हो?

पप्पू यादव के बयान पर आप की क्या राय है हमें कमेंट सेक्शन में बताएं और इस तरह की ताजा जानकारियों के साथ जुड़े रहने के लिए फॉलो करें हमें टि्वटर पर लाइक करें हमारा फेसबुक पेज और सब्सक्राइब करिए हमें हमारे यूट्यूब चैनल पर।

One thought on “योगी की बत्तीसों हड्डियां तोड़ देता:- पप्पू यादव

Comments are closed.