csjmu bed exam 2020
उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर विश्विद्यालय में हो सकते हैं इन विषयों के पेपर,शाशन के इंतज़ार का है आदेश

यूपी योगी सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं को साल 2020 के लिए रद्द करने का फैसला लिया था,लेकिन वही छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय यानी कि कानपुर यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता ने कहा कि प्रोफेशनल कोर्सों (जैसे एलएलबी,बीएड) की परीक्षाओं पर शासन में अभी कोई फैसला नहीं लिया है,फिलहाल हजारों छात्र-छात्राएं प्रोफेशनल कोर्स में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राएं प्रोन्नति की मांग कर रहे हैं,जिसके बाद उन्होंने राज्यपाल और मुख्यमंत्री को पत्र भी भेजा है।

csjmu

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में प्रदेश के 48 लाख छात्र छात्राओं को प्रमोट करने का फैसला लिया था,लेकिन योगी सरकार का यह फैसला स्नातक और परास्नातक के छात्रों के लिए था,इसके अलावा 60 तरह की अन्य प्रोफेशनल कोर्स की पढ़ाई भी प्रदेश भर के विश्वविद्यालयों में होती है,फिलहाल प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षाओं के लिए अभी कोई भी फैसला नहीं लिया गया है।

csjmu vc neelima gupta

प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता ने बताया कि इन सभी प्रोफेशनल कोर्सों में लाखों विद्यार्थी अध्ययन करते हैं,साथ ही उन्होंने यह भी कहा इस शासन से जो आदेश आएगा उसके आधार पर तैयारी की जाएगी,फिलहाल प्रोफेशनल कोर्सों की परीक्षाएं होंगी या नहीं इस पर अभी प्रदेश सरकार का फैसला नहीं आया है,लेकिन स्नातक व परास्नातक की सालाना परीक्षाओं को यूपी सरकार ने रद्द कर दिया है।