गुजरात:- एक तरफ देशव्यापी लॉकडाउन के बाद लोग घरों में बंद हैं, सब के कामकाज रुके हुए है,लेकिन वहीं दूसरी तरफ लोगों ने अपनी तलब दूर करने के लिए नया-नया तरीका ढूंढना शुरू कर दिया है। गुजरात के मोरबी से एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसे देख कर सब हैरत में पड़ गए,मामला गुजरात के मोरबी का है,यहां पुलिस ने दो लोगों को ड्रोन के जरिए पान मसाला बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि ड्रोन से पान मसाला एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था,इसके बाद गुजरात की पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार इन दोनों व्यक्तियों के खिलाफ महामारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है और इनके खिलाफ जांच भी शुरू कर दी गई है,यह मामला तब सामने आया जब एक टिक टॉक यूजर ने इस वीडियो को टिक टॉक पर अपलोड कर दिया और देखते ही देखते या वीडियो रातों-रात सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
#Breaking | Gujarat: 2 people have been detained for home delivery of paan masala.
Details by Aruneel. pic.twitter.com/OwW7DgtHfF
— TIMES NOW (@TimesNow) April 12, 2020
हालांकि 21 दिन की देश के दौरान यह बहुत बार देखा गया है,देश के कई राज्यों में लोग शराब और पान मसाला के चक्कर में लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पाए गए हैं और वही कानपुर में तो जहरीली शराब पीने से 2 की मौत भी हो गई और देश भर के कई राज्यों में अवैध शराब के व्यापार में तेजी देखी गई है और यह सभी नशे के पदार्थ प्रिंटेड नाम से कई ज्यादा ऊंचे दामों पर मुहैया करवाए जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने 24 मार्च को लॉक डाउन की घोषणा की थी इसके बाद से कई जगहों से शराब और गुटखे के चक्कर में लोग घरों से बाहर निकले और लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पाए गए थे वहीं केरल में शराब ना मिलने की वजह से कई लोगों ने आत्महत्या भी कर ली थी,लेकिन यह पान मसाला के लिए बेचैनी का वीडियो अजीबोगरीब है, पान मसाला की इतनी डिमांड है कि लोग ड्रोन के सहारे डिमांड को पूरा करने में लगे हुए हैं अब ऐसे में देखने वाली बात होगी कि देशभर में जगह-जगह यह अवैध कारोबार आखिर कैसे रोका जाएगा।