pakistani airforce
देश विदेश

भारत का लडाकू विमान समझ पाकिस्तान ने अपना ही जहाज उड़ाया | Karachi BlackOut


  • भारतीय वायु सेना का खौफ अब तक है जारी

  • पाकिस्तान ने डर के उड़ाया अपना ही फाइटर जेट


नई दिल्ली:- बीते बुधवार को पाकिस्तान के कराची में ऐसी अफवाह फैली जिसके बाद पूरे पाकिस्तान की नींद हराम हो गई और पाकिस्तान की सेना को अपने जंगी जहाज उड़ा कर चौकीदारी करनी पड़ी,आपको बता दें कि बीते बुधवार को सोशल मीडिया पर कराची के ऊपर से एक अज्ञात लड़ाकू विमान की उड़ान भरने की खबरें वायरल होने लगी,जिसके बाद कुछ पाकिस्तानी सोशल मीडिया एक्टिविस्टों ने इसे भारत का जहाज बताकर पाकिस्तान पर हमला करने की साजिश बताई।

देखते ही देखते पूरे पाकिस्तान की बिजली ही काट दी गई और पाकिस्तान की वायु सीमा पर तमाम जंगी जहाज हवा से बातें करने लगे,इसी बीच एक ऐसी घटना हो गई जिसके बाद पाकिस्तान पूरी दुनिया में शर्मसार हो रहा है,आपको बता दें कि पाकिस्तान में अज्ञात फाइटर जेट की अफवाह के बाद जब पाकिस्तानी एयरपोर्ट के जहाज पाकिस्तान की वायु सीमा पर चौकीदारी कर रहे थे, तभी एक जहाज ने दूसरे जहाज को भारतीय जहाज समझ कर उड़ा दिया। लेकिन जैसे ही वहां की सेना को पता चला पाकिस्तानी एयरपोर्ट ने अपना ही जहाज मार गिरा दिया है उसके बाद से पाक सेना की सोशल मीडिया पर खिल्ली उड़ने लगी।

पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चल रही थी की कुछ अज्ञात लड़ाकू विमान कराची के ऊपर उड़ान भर रहे हैं,इसके बाद पूरे देश में ब्लैकआउट की स्थिति हो गई और पूरे कराची शहर की बिजली ही काट दी गई। वहीं कुछ लोगों ने पाकिस्तानी एयरपोर्ट के जंगी जहाजों की वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया।

यह भी पढ़ें :- चाइना ने पाक को भेजे अंडरगारमेंट से बने हुए मास्क

गौरतलब है कि भारत और चीन सीमा पर लंबे समय से चल रहे तनाव के बीच पाकिस्तान से भी कई टिप्पणियां आती रही हैं,वहीं पाकिस्तान के कुछ मीडिया संस्थानों ने भारत द्वारा पीओके को आजाद कराने के लिए पाक पर हमला करने की खबरें भी प्रस्तुत की थी, इसके बाद पाकिस्तान सरकार और पाकिस्तान सेना पर डर के बादल मंडरा रहे थे। इसी डर के बीच पाकिस्तानी एयर फोर्स ने अपने ही जहाज को मार गिराया और पूरे विश्व में हंसी का पात्र बन रहा है।

वहीं सूत्रों के मुताबिक यह भी सामने आ रहा है कि अमेरिका ने अपने द्वारा दिए गए f-17 थंडर विमान जो पाकिस्तान की एयर फोर्स द्वारा मारकर गिरा दिया गया, उसकी इन्वेस्टिगेशन के लिए टीम भेज दी है।

देश और दुनिया की तमाम बड़ी जानकारियों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ फॉलो करें ट्विटर और लाइक करें हमारा फेसबुक पेज