-
लॉकडाउन के चलते कानपुर की समिति आई सामने
-
गरीबों की भूख मिटाने का प्रयास है जारी
कानपुर:- पूरे देश में जहां कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद देशव्यापी लॉकडाउन जारी कर दिया गया है,तो वही कानपुर नगर में अनेकों ऐसी बस्तियां हैं जहां गरीबों को दो वक्त की रोटी भी नही नसीब हो रही थी,जिसके बाद कानपुर की बर्रा-2 स्थित समाजसेवी संस्था “जय श्री राम मित्र सेवा समिति (रजि०)” ने गरीबों की भूख मिटाने का संकल्प लिया है। समिति के सदस्यों ने आटा, चावल,आलू,सब्ज़ी मसाले और बिस्किट के पैकेट लोगों में बाटें।
समिति के प्रबंधक सूरज पांडेय ने रिपब्लिक इंडिया से बात करते हुए बताया कि आमजनमानस की समस्या को देखते हुए उनकी समिति ने गरीबों की भूख मिटाने का संकल्प लिया है,क्योंकि देश भर में कर्फ्यू जैसा माहौल है इसलिए गरीबों को भोजन की काफी समस्या हो रही है,जिसके चलते समिति के सदस्यों ने भोजन सामग्री के वितरण का कार्य शुरु कर दिया जिसे वह जनता कर्फ्यू के बाद से ही लगातार कर रहे हैं,उन्होंने यह भी बताया कि समिति ने लगभग 500 परिवारों को अबतक भोजन सामग्री वितरित की है।
कानपुर की जय श्री राम मित्र सेवा समिति (रजि०) समिति ने पिछले 5 दिनों में बर्रा,जरौली,दादानगर तथा झोपड़पट्टी में रहने वाले तथा गरीबी में जीवनयापन करने वाले परिवारों को भोजन सामग्री वितरित की,इस दौरान योगेश कुमार,नरेंद्र पाल,दीपक पांडेय,सूरज पाण्डेय ,दीपक यादव,सत्यम कुशवाहा,राजेश अग्निहोत्री,अनुज शर्मा आदि सदस्य मौजूद रहे।
समाज मे सभी को एक दूसरे की मदत करनी चाहिए।