-
कानपुर में 2 नये कोरोना मरीज
-
कोरोना मरीजों की संख्या बढकर हुई 10
कानपुर:- देशभर में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले जमातीयों की संख्या विस्फोटक रूप से बढ़ रही है,और वही आज कानपुर में सोमवार को तबलीगी जमात के सक्रिय सदस्य और जमाती के संपर्क में आने वाले अन्य व्यक्ति को कोरोनावायरस ने की जांच रिपोर्ट आई है,एक तबलीगी जमात का सक्रिय सदस्य और दूसरा घाटमपुर कस्बा के बीरपाल गांव का रहनेवाला जमात सदस्यों का नजदीकी है।
वहीं शहर में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है,लेकिन शहर में पहले कोरोना पॉजिटिव मिले बुजुर्ग की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद आज उन्हें कोरोना वार्ड से डिस्चार्ज कर दिया गया और इसी बीच डॉक्टरों ने बुजुर्ग का उत्साहवर्धन करने के लिए ताली बजाकर उनका सम्मान किया तो वहीं बुजुर्ग ने भी डॉक्टरों को धन्यवाद कहकर आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें:-कानपुर: हाथ में थूक कर हर जगह लगा रहे हैं जमाती
#Kanpur में कोरोना के पहले मरीज ने दी #Corona को #मात। आज #COVID वार्ड से किए गए डिस्चार्ज। चिकित्सकों और नर्सों ने खड़े होकर बजाईं तालियां। हाथ जोड़कर स्वास्थ्य विभाग की टीम को बोला #Thanks । #USA से आए थे #Kanpur निवासी बुजुर्ग। #CoronaWarriors pic.twitter.com/3L6LcRFqlc
— Republic India (@inRepublicTV) April 6, 2020
शहर में कोरोनावायरस के संक्रमण की बढ़ती संख्या को लेकर कानपुर जिला प्रशासन ने मंगलवार यानी कि 7 अप्रैल से लॉक डाउन के बीच सुबह 4:00 से 11:00 बजे तक दी जाने वाली छूट जिसमें सब्जी एवं फल की दुकानें खुलती रही उस छूट को बंद करने के आदेश दिए हैं। इसी के साथ कानपुर में संपूर्ण लॉक डाउन होगा और पुलिस को कड़ी निगरानी रखने के लिए आदेश भी दिए गए हैं,जिससे साफ है कि कानपुर में अब कर्फ्यू जैसे माहौल होंगे और कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों इस संख्या को बढ़ते हुए यह फैसला लिया गया है।
यह भी पढ़ें:-कानपुर में भी डाक्टरों से बत्तमीजी कर रहे जमाती
7 अप्रैल 2020 से सुबह 4 बजे 11 बजे तक खरीददारी की छूट नही मिलेगी केवल होम डिलीवरी के ही माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति होगी। #kanpurFightsCorona pic.twitter.com/HCaBn0AWb7
— DM Kanpur Nagar (@DMKanpur) April 5, 2020
बताते चलें कि कि देश में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता ही जा रहा है और वही देश में कोरोने से महाराष्ट्र में सर्वाधिक 690 लोग संक्रमित पाए गए हैं,और वही 45 लोगों की मौत भी हो गई है। दूसरे स्थान पर तमिलनाडु है जहां 571 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं,और 5 लोगों की मौत हो गई इसके बाद दिल्ली जहां 503 लोग संक्रमित हैं,और 7 लोगों की मौत हुई है तो वहीं उत्तर प्रदेश प्रदेश उत्तर प्रदेश प्रदेश में 227 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से संक्रमित हैं और 2 लोगों की मौत हुई है।
कोरोना वायरस से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए फॉलो करें हमें टि्वटर पर और सब्सक्राइब करें हमारे यूट्यूब पर और सब्सक्राइब करें हमारे यूट्यूब करें हमारे यूट्यूब चैनल।