the magic hands
देश विदेश

कानपुर के इन छात्रों ने जो किया उससे कुछ सीखिए


  • कानपुर के छात्रो ने बनाई MAGIC HANDS संस्था

  • पॉकेट मनी से करती है गरीबों की सेवा


कानपुर:- जहां एक तरफ दिल्ली में जेएनयू और जामिया मिलिया के छात्रों ने देशभर में नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में एक ऐसी आग फैलाई जिसमें पूरा देश अभी भी धधक रहा है तो वही एक तरफ कानपुर के डॉ वीरेंद्र स्वरूप कालेज के बीबीए के छात्र हैं जिनके काम सुनकर आप भी उनकी तारीफ जरूर करेंगे।

कुछ घंटो के बाद नए साल का इंतजार खत्म हो जाएगा,सभी धूमधाम से जश्न मनाएंगे और मनोरंजन करेंगे मगर उन गरीबों का क्या जो रात में बिना खाए खाली पेट ठंड में ठिठुरते हुए,बस अगले दिन का सूरज देखने की आशा लगाए रहते है, मगर वहीं कानपुर के छात्रों ने अपनी संस्था दी मैजिक हैंड्स के अंतर्गत उन गरीब और असहाय लोगो का पूरा ख्याल रखा।

the magic hands

मैजिक हैंड संस्था ने नए साल का जश्न ना मनाकर गरीब लोगों में खुशियां बांटी,संस्थान के सदस्यों ने अपने पॉकेट मनी और रोजमर्रा के खर्चों को बचाकर नए कपड़े और मिठाई व अन्य सामानों को खरीद कर गरीबों में बांटा जोकि काफी काबिले तारीफ है। जरूरत के मुताबिक सामान और कपड़े पाकर बच्चे और बड़ों के चेहरे खिल उठे।

the magic hands

यह भी पढ़ें:- दंगो के बीच कानपुर पुलिस की ये तस्वीरें देख आंखे पसीज जाएंगी

वहीं संस्थान के सदस्य केतन ने बताया कि एक तरफ जहां लोग हजारों रुपए बर्बाद करके पटाखे जलाकर सिर्फ अपनी खुशी के लिए नया साल मना रहे हैं,तो वही गरीबों की मदद करके हम उन गरीबों का ध्यान रख रहे हैं। केतन ने बताया कि कानपुर में ठंड इतनी है कि जगह-जगह सड़क पर रहने वाले गरीब ठंड से तड़प रहे हैं। जिसको लेकर उनके मन में विचार आया कि क्यों ना इन गरीबों के लिए कुछ किया जाए। मन में विचार आया जिसके बाद अपनी क्लास के सभी दोस्तों के साथ मिलकर गरीबों को कपड़ा व मिठाई वितरण करने का कार्यक्रम बना लिया जिसके बाद बड़ी संख्या में आज उन्होंने कानपुर के निराला नगर रेलवे मैदान में बड़ी संख्या में कपड़े और रोजमर्रा के सामान गरीबों में वितरित किए।

magic hands

वही कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक अक्षत सचान और केतन दिक्षित तथा यश,याशिता ,आशिता,आकर्ष गोयल,यश तनेजा,खुशी मिश्रा, अभिषेक,याशिता मिश्रा,आदर्श दुबे,रितिक सचान,करण,दिशा,हरलीन,आयुषी,ज्योति और हर्षित हांडा भी मौजूद रहे।

इस तरह की तमाम बड़ी जानकारियों के साथ जुड़े रहिए और फॉलो करिए हमें हमारे फेसबुक पेज पर।