मेरठ:- देशव्यापी लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में समाजवादी पार्टी के नेता शमशाद रिजवी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, समाजवादी पार्टी के नेता व अन्य चार लोगों पर धारा 144 और लॉकडाउन उल्लंघन के साथ महामारी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मेरठ के लावड़ गांव निवासी शमशाद रिजवी,शोएब,वसीम तथा तहसीम का नाम आरोप में शामिल है।
आरोप है कि सपा नेता समेत तभी आरोपी लॉकडाउन के बीच वसीम के ढाबे पर शराब पी रहे थे और वही पार्टी भी कर रहे थे,जहां एक तरफ कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है,जिसकी वजह से देश भर में लॉकडाउन को बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया है,बावजूद इसके अभी भी लोग समाज के दुश्मन बनते हुए नजर आ रहे हैं,इसकी बानगी मेरठ में देखने को मिली जहां कुछ लोग लॉकडाउन के बीच भी खुलेआम शराब की पार्टी कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि शराब की पार्टी की महफिल समाजवादी पार्टी के नेता शमशाद रिजवी ने जमाई थी और बताया जा रहा है इसमें नाचने के लिए लड़कियां भी बुलाई गई थी,हालांकि सदर देहात के एसएसपी अखिलेश का कहना है कि मौके पर लड़की होने की बात सही नहीं है,वहीं लोगों ने बताया कि पुलिस के पहुंचते ही लड़की मौके से भाग निकली। पुलिस ने बताया कि सपा नेता शमशाद रिजवी इसके पहले सांसद मुनव्वर हसन का प्रतिनिधि भी रह चुका है बड़े-बड़े अधिकारियों के साथ अपनी मित्रता की बातें बताकर कस्बे में लोगों से रौब झाड़ने वाले नेता जी व पुलिस की हिरासत में है।
Madhya Pradesh: 3 revenue department officials have been suspended in Raisen district, by the Bareli Sub Divisional Magistrate, after a photograph showing them holding liquor bottles went viral on social media. pic.twitter.com/edC7VxGr8P
— ANI (@ANI) April 19, 2020
वहीं इसके पहले मध्यप्रदेश में 3 राजस्व अधिकारियों के खिलाफ भी बड़ी कार्यवाही की गई थी बता दें कि महंगी शराब की बोतलों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करने वाले राजस्व विभाग के अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया। तीनों अधिकारियों ने शराब की बोतलें दिखाते हुए तस्वीर को सोशल मीडिया पर डाला था जिसके बाद जैसे ही तस्वीर वायरल हुई बरेली सबडिवीजन मजिस्ट्रेट ने तीनों अधिकारियों को कार्यवाही करते हुए निलंबित कर दिया है।