देश विदेश

जो काम चीन न कर पाया वो निजामुद्दीन मरकज ने कर दिया


  • कोरोना का खतरा हुआ दोगुना

  • मरकज का मौलवी साद हुआ फरार


दिल्ली:- चीन के वुहान से निकले कोरोना वायरस की मार तो पूरा विश्व झेल रहा है,लेकिन भारत मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सही समय पर लॉक डाउन के फैसले के बाद देश को कोरोना के खतरे से इतना खौफ नही था जितना कि दिल्ली में दुनियाभर से आये हुए मुस्लिम मौलवियों की मरकज जमात में 24 लोगों के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद से हो गया जिसके बाद पूरे देश भर में हड़कंप मचा हुआ है।

निज़ामुद्दीन मरकज जमात में आए हुए अन्य देशों से मुस्लिमों को देश भर में कई मस्जिदों में छिपा कर रखा गया,जिससे लोगो मे काफी आक्रोश है और कुछ लोगो तो इस कुकृत्य को “कोरोना जिहाद” का नाम भी दे रहे हैं,तो वही सोशल मीडिया पर कई लोग इसे चीन के दलाल भी बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-लॉकडाउन में गौसेवा करने सामने आई कानपुर की यह समिति

मरकज

विश्वभर में इस चाइनीज़ वायरस का खौफ देखने को मिल रहा है और दुनियाभर के कई देशों ने अपने अपने देशों में लॉक डाउन कर लिया है,लेकिन मुस्लिम मौलवियों की जमात जो निज़ामुद्दीन मरकज में लगी उससे ये साफ जाहिर है कि सरकार का कानून एक तरफ और मौलवियों का कानून एक तरफ। सरकार की देश को कोरोना से बचाने की कोशिश को मटियामेट करने में मरकज के मौलाना साद ने कोई कसर नही छोड़ी है,जिसके बाद पुलिस ने मौलाना साद पर FIR दर्ज कर दी है।

मौलाना साद मरकज की जमात के बाद से ही गायब है और उसकी खोज दिल्ली पुलिस ने जारी कर दी है तो वहीं NSA अजित डोवाल ने भी 18 मार्च को मौलाना साद से ब्रीफिंग की थी जिसके बाद NSA ने मरकज पर कमांडो कार्यवाही करने का प्लान भी बनाया था।

इस तरह की अन्य जानकारियों के साथ जुड़े रहने के लिए फॉलो करें हमें टि्वटर पर और सबस्क्राइब करें हमारा यूट्यूब चैनल