-
गोरखपुर में पकड़े गये पत्थरबाज ने नाम बताया पंकज तिवारी
-
पकड़े जाने पे बोला,”अल्लाह कसम नही चलाया पत्थर”
गोरखपुर:- नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के विरोध में पूरे देश में जहां हिंसक भीड़ ने पथराव आगजनी तथा पब्लिक और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया तो वहीं उत्तर प्रदेश कि सीएम सिटी यानी गोरखपुर में एक ऐसा वाकया सामने आया जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
पिछले शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद गोरखपुर में हिंसा भड़क उठी इसी दौरान भीड़ में से पुलिसकर्मी ने एक पत्थर बाज को पकड़ लिया पत्थरबाज ने पुलिस को झांसा देने के लिए अपना नाम पंकज तिवारी बताया। पकड़े गए पत्थरबाज से पुलिस ने नाम पूछा तो उसने अपना नाम पंकज तिवारी बताया और पिता का नाम पूछने पर थोड़ी देर सोचने के बाद पिता का नाम गौरी तिवारी बताया,हालांकि पास खड़े सिपाही ने अपने अधिकारी से कहा कि साहब मैंने अपनी आंखों से इसे पत्थरबाजी करते देखा है।
सिपाही ने जैसे ही यह बात अपने अधिकारी से कही अपने आपको पंकज तिवारी बताने वाला युवक बोल पड़ा,”अल्लाह कसम मैं पत्थर नहीं चला रहा था” और इसके बाद उसकी सच्चाई सामने आ गयी, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है और साजिशन दंगा भड़काने के आरोप में उस पर मुकदमे भी दायर कर दिया गया हैं।
यह भी पढ़ें:- कानपुर में पुलिस चौकी के बगल से 8 लाख के मोबाइल चोरी
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक गोरखपुर में हिंसा भड़काने के पीछे बाहरी लोगों का संदेह भी था। बताया गया है कि शुक्रवार की सुबह से ही बाहरी इलाकों से आए हुए युवकों का कुछ समूह सक्रिय था,पहले इन्होंने दुकानें बंद कराई फिर काली पट्टी बांधकर नमाज अदा करने गए शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद जैसे ही भारी भीड़ जामा मस्जिद से निकली उसके बाद से ही पुलिस पर पथराव आगजनी तोड़फोड़ का सिलसिला शुरू हो गया,यह सब देखते हुए एलआईयू की टीम ने अपने अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जिसके बाद पत्थरबाजों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया गया।
इस तरह की अन्य जानकारी से जुड़े रहने के लिए आप हमे हमारे फेसबुक पेज पर फॉलो करें !
Aray bhai 😂😂