lock down me namaz
देश विदेश

लॉकडाउन के बीच मस्जिद में इक्कठा हुए लोग,40 पर केस दर्ज : मध्य प्रदेश


  • मध्य प्रदेश के छिंदवाडा में हुआ लॉकडाउन का उल्लंघन

  • 40 लोगों पर दर्ज हुआ कई धाराओं में मुकदमा


छिंदवाडा:- मध्यप्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से कुल 16 लोगों की मौत हो चुकी है और वही कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 259 हो गई है,गुरुवार को ही मध्यप्रदेश के इंदौर में देश में पहले डॉक्टर ने कोरोना संक्रमित होने की वजह से दम तोड़ दिया था। लेकिन वही कोरोना से जंग जीतने के लिए 14 अप्रैल तक लॉक डाउन जारी रहने के बाद भी मुस्लिम समुदाय का एक वर्ग बाज नहीं आ रहा,मध्यप्रदेश में LOCKDOWN के बीच गुरुवार को एक मस्जिद में 40 से 50 लोग एक जगह इकट्ठा होकर नमाज पढ़ने आ गए जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया।



मामला मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के एक गांव का है जहां पर मस्जिद में बड़ी संख्या में मुसलमान नमाज अदा करने पहुंच गए,लेकिन जैसे ही जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और सामूहिक नमाज अदा करने के आरोप में 40 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया वही,न्यूज़ एजेंसी ANI को बताते हुए मध्य प्रदेश छिंदवाड़ा के पुलिस निरीक्षक मुकेश द्विवेदी ने बताया कि पुलिस लॉकडाउनका का उल्लंघन करने और बड़े पैमाने पर लोगों के इकट्ठा होने की सूचना मिली थी।



छिंदवाड़ा के चौरई तहसील के खैरी खुर्द गांव में गुरुवार रात को पहुंची पुलिस ने देखा की मस्जिद में गांव के सरपंच सहित 40 लोग मौजूद हैं और सभी लोग नमाज अदा कर रहे थे। मुकेश द्विवेदी ने बताया कि इस मौके पर पुलिस के गश्ती दल द्वारा नमाज पढ़ने वाले सभी 40 लोगों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है,धारा 144 धारा 188 और धारा 269 के अंतर्गत मामले को दर्ज कर लिया गया है।

साथी आरोपियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम और मध्य प्रदेश जन सुरक्षा कानून 1949 के तहत भी मामले दर्ज कर लिए गए हैं लेकिन सभी 40 लोगों को चेतावनी देकर जमानत पर छोड़ दिया गया। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में भी 4 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं,इसके बावजूद भी लोगों की जान जोखिम में डालने के लिए लोग एक जगह खट्टा हो रहे हैं। फिलहाल इलाके के सभी लोगों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है और पूरे इलाके को सील कर दिया है।