कोरोना का संकट दुनिया भर से घटने का नाम नहीं ले रहा है,इसी बीच संक्रमण की गति को देखते हुए देश में लॉकडाउन को फिर से 2 हफ्ते के लिए बढ़ाना तय माना जा रहा है,वहीं जिन शहरों में कोरोना का असर व्यापक है वहां पाबंदीयों में ढील मिलना मुश्किल माना जा रहा है।
वही बात करें उत्तर प्रदेश की तो ताज नगरी आगरा के साथ मेरठ,लखनऊ,कानपुर,मुरादाबाद,सहारनपुर,गौतम बुध नगर व गाजियाबाद में कोरोना का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। तमाम बचाव के बीच भी बीते हफ्ते कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या तथा मौत की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। इसके बाद यह मामला काफी गंभीर होता नजर आ रहा है। बीते दिनों गृह मंत्रालय से सभी मुख्यमंत्रियों की राय वह बातचीत के बाद ब्लॉक डाउन को बढ़ाने के संकेत मिल रहे हैं।
यह भी पढ़ें :- कानपुर : चमनगंज में जाँच करने गयी स्वास्थ्य टीम पर पथराव
आपको बता दें कि लॉकडाउन 4.0 की अवधि 31 मई तक है,वही 31 मई के बाद लॉकडाउन का बढ़ना तय माना जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह के बीच आज बैठक में कोरोना संकट और लॉकडाउन की समीक्षा की गई है,वहीं माना जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों की राय से परिचित कराया होगा। जिसके बाद लॉकडाउन को 2 सप्ताह तक बढ़ाया जा सकता है,जिसके चलते देश की जनता को लॉक डाउन के पांचवें चरण का सामना करना होगा।
केंद्र से राज्य स्तर तक चल रहे मंथन से इशारा मिल रहा है कि पांचवें चरण में जनता के लिए बंदिशें पहले से कुछ और ढीली हो सकती हैं,हालांकि यूपी की सरकार तो संदेशा पहुंचा चुकी है यूपी में बड़ी संख्या में प्रवासियों की वापसी के चलते हालात चुनौतीपूर्ण भले हो लेकिन हालात नियंत्रण में भी हैं। उत्तर प्रदेश में कोरोनासंक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है उसी रफ्तार से उसे निपटने के लिए प्रबंध और मजबूत किया जा रहा है और कोरोना संक्रमण के बाद ठीक हो कर घर पहुंच रहे मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।