देश मे फिर से लॉकडाउन लगने की अटकलें शुरू हो गयी हैं,कोरोना की रफ्तार देशभर में काफी तेज़ हो गई है जिसके कारण लोगों में यह बात फैलना शुरू हो गयी कि लॉकडाउन फिर से बढ़ेगा! आपका भी यही सवाल होगा कि क्या लॉकडाउन फिर से बढ़ेगा ? इस सवाल का जवाब हम देंगे। बता दें कि देशभर में कोरोना संक्रमण के केस तेज़ी से बढ़ रहे हैं,रोजाना अब 11 हज़ार के लगभग कोरोना केस आ रहे हैं जिसके बाद से ही लॉकडाउन फिर से लागू होने की अटकलें तेज़ हो गयी।
सोशल मीडिया पर यह खबर तेज़ी से वायरल हुई कि 15 जून से मोदी सरकार दोबारा लॉकडाउन बढ़ा देगी,ऐसे में देखा जाए तो सबसे अधिक कोरोना प्रभावित राज्य दिल्ली और महाराष्ट्र हैं,जहां कोरोना की रफ्तार सबसे तेज़ है,लेकिन इन सभी राज्यों में अनलॉक-1 की छूट मिली हुई है लेकिन राज्यों के प्रमुख अधिकारियों का लॉकडाउन दोबारा लागू करने के सवाल को लेकर एक ही जवाब है कि यह फैसला केंद्र सरकार के हाथ मे है।
ऐसे में केंद्र सरकार के अधिकारियों ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया और साफ कहा कि लॉकडाउन फिर से लागू करने को लेकर सरकार अभी कोई फैसला नहीं लेने जा रही है,लोगो को भ्रामक खबरों से दूर रहना चाहिए।
वहीं हिंदुस्तान अखबार की रिपोर्ट में भी स्पष्ट किया जा चुका है कि कोई भी राज्य अभी दोबारा लॉकडाउन लगाने पर विचार नही कर रहा है।
यह भी पढ़ें :– फरारी काट रहा मौलाना साद दिल्ली की एक मस्जिद में देखा गया
वहीं वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक राज्यों को कंटेन्मेंट जोन बनाने के निर्देश दिए गए हैं और उसी क्षेत्र को सील करने के निर्देश दिए हैं जहां से नया कोरोना केस सामने आ रहा है,इसके अलावा राज्य व जिला प्रशासन अपने विवेकानुसार कार्यों को निर्धारित कर सकते हैं और लॉकडाउन दोबारा लागू करने की सम्भावना काफी कम है।
आपको बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 व 17 जून को तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे,वही राज्यों के ताजा हालात जानने के बाद आवश्यक कदम उठाए जाएंगे लेकिन लॉकडाउन दोबारा लागू करने की अभी कोई सम्भावना नही है।