dm kaushal raj sharma varanasi corona news
उत्तर प्रदेश

बेवजह तफरी करने पर तब्लीगी को डीएम ने भेजा जेल


  • कबाब और किवी फल की मांग के बाद कर रहे थे तफरी

  • वाराणसी डीएम ने भेजा जेल


काशी:- बनारस के दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल में बने हुए कोविड-19 के आइसोलेशन वार्ड में तबलीगी जमात से जुड़े हुए लोगों ने कीवी फल और कबाब की मांग को लेकर हंगामा किया तो कभी घर जाने की ज़िद को लेकर अड़े रहे, वही बनारस के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने रविवार को जब दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में रूटीन चेकअप के दौरान देखा कि तबलीगी जमात से जुड़ा हुआ है कि युवक दूसरे वार्ड में जाकर नमाज पढ़ रहा था।

यह भी पढ़ें:-कानपुर के 7 इलाके रेड जोन घोषित



corona virus
हॉस्पिटल में मौजूद नर्सों ने बताया कि तबलीगी जमात के लोगों को कई बार मना किया गया लेकिन वह लोग अपने बेड पर नहीं जा रहे थे, कभी पानी तो कभी किसी और बहाने से दूसरे वार्ड में घूम रहे हैं,इधर उधर थूक रहे हैं नर्सों की इस बात पर डीएम कौशल राज शर्मा का पारा चढ़ गया।

varanasi-city-dm-sent-to-tabligi-while-working-in-hospital

अस्पताल की रिपोर्ट में पता चला कि नमाज पढ़ने वाले जमाती की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है,इसके बाद डीएम ने तत्काल उसके खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा कायम कर जेल भेजने के आदेश दे दिए,कैंट पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ धारा 151 के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है। डीएम ने आदेश दिए कि कोरोना संदिग्ध को अलग बैरक में रखा जाए गिरफ्तार युवक जहीर मझोदरी इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है।



सीओ कैंट ने बताया कि उसकी ट्रेवल एसटीबी निकाली जा रही है जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा जब अस्पताल पहुंचे तो देखा कि कई तब्लीगी कि अपने बेड पर नहीं थे वह दूसरे वार्डो में जाकर अफरा-तफरी मचा रहे थे। एक ही बेड पर इकट्ठा होकर कई तबलीगी बातें कर रहे थे,इसके बाद डीएम कौशल राज शर्मा ने रासुका महामारी एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में कार्यवाही करते हुए युवक को जेल भेज दिया।

कोरोना से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए फॉलो करें हमे ट्विटर पर ओर सब्सक्राइब करें हमारा यूट्यूब चैनल।