कानपुर:- कानपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1 महीने के लॉकडाउन के भीतर ही 100 पर गयी है,कोरोना वायरस का संक्रमण कानपुर में बढ़ता ही जा रहा है,जिसकी मुख्य वजह कोरोना से संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने से बताया जा रहा है,इसी के साथ शुक्रवार को कोरोना के 6 नए मामले सामने आए जिसके बाद कानपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 113 पहुंच गई,साथ ही शहर के मीरपुर कैंट क्षेत्र को नया हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है।
मीरपुर कैंट,लाटूश रोड,अनवरगंज तथा कुलीबाजार मदरसे से यह सभी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे,जिनमें 3 कुली बाजार मदरसे से और एक-एक लाटूश रोड अनवरगंज और मीरपुर से मिले हैं। कानपुर के सीएमओ डॉक्टर ए के शुक्ला ने बताया कि शुक्रवार को कोरोना की जांच रिपोर्ट में 6 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं,जिन्हें अब अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है, डॉक्टर शुक्ला ने बताया कि हॉटस्पॉट क्षेत्रों में लगातार टेस्टिंग के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं और जो लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं उनकी कांटेक्ट लिस्टिंग के आधार पर लोगों की जांच की जा रही है।
आज मीरपुर कैंट की 29 वर्षीय महिला,लाटूश रोड क्षेत्र की 26 वर्षीय महिला तथा अनवरगंज क्षेत्र के 33 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाए गए है,इसके अलावा कोरोना का डेंजर जोन बना हुआ कुलीबाजार जहां मदरसे से 2 छात्र समेत 3 को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है,सीएमओ ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी लोगों का इलाज सुचारू रूप से प्रारंभ करा दिया गया है। कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद कानपुर में हॉटस्पॉट क्षेत्र की संख्या में भी इजाफा हुआ है।
कानपुर के सभी हॉटस्पॉट क्षेत्रों की सूची
- शेख लल्लन मस्जिद, कुलीबाजार
- हाता वाली मस्जिद, कुलीबाजार
- बरीबाल स्थित बड़ी मस्जिद, सजेती
- कजियानी मस्जिद, घाटमपुर
- रहमानिया मस्जिद, घाटमपुर
- गंगा अपार्टमेंट, किदवई नगर
- अशरफाबाद मदरसा, जाजमऊ
- मछली वाला हाता, ग्वालटोली
- रोशन नगर (रावतपुर)
- जाजमऊ का हॉट स्पॉट क्षेत्र सील
- हलीम प्राइमरी वाली मस्जिद
- खैर मस्जिद, मछरिया
- नसीमाबाद मस्जिद, मछरिया
- मदरसा हिदायतुल्ला, मछरिया
- हुमायूं मस्जिद, कर्नलगंज
- तिकोनिया पार्क, कर्नलगंज
- सुफ्फा मस्जिद, बाबूपुरवा
- मुंशीपुरवा मस्जिद, बाबूपुरवा
- हाजी इनायत मस्जिद, कुलीबाजार
- बेगमपुरवा का क्षेत्र सील
- मीरपुर कैंट हॉटस्पॉट क्षेत्र
कोरोना संक्रमण होने के बाद मीरपुर को कानपुर का नया हॉटस्पॉट क्षेत्र बना दिया गया है,इसके साथ ही बजरिया का शौकत अली पार्क भी कोरोना का हॉटस्पॉट घोषित किया गया है,इन सभी जगहों पर बाहरी आवाजाही को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है,इसी के साथ सैनिटाइजेशन और ड्रोन से निगरानी का काम भी तेज़ी से कराया जा रहा है।