कानपुर पुलिस ने उतारी आरती,kanpur police ne utari arti
उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर में लॉकडाउन तोड़ने वालों की पुलिस ने उतारी आरती,केले का प्रसाद चढ़ाया

कानपुर:- कानपुर में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए कानपुर का जिला प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है,जगह-जगह चेकिंग लगाकर लॉकडाउन के उल्लंघन करने वाले लोगों पर पुलिस की सख्ती दिखने लगी है,कानपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से निपटने के लिए कानपुर पुलिस ने गांधीगिरी का रास्ता अपना लिया है,कानपुर में पुलिस बिना वजह घर से बाहर निकलने वाले लोगों पर लाठी-डंडे नहीं चला रही ना ही मुर्गा बना रही है,बल्कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों को गांधीगिरी का पाठ पढ़ा कर जागरूक किया जा रहा है।

कानपुर पुलिस ने उतारी आरती,kanpur police ne utari arti
ताजा तस्वीरें कानपुर के गौशाला चौराहे की हैं,यहां किदवई नगर थाना पुलिस ने गौशाला चौराहे पर अनोखा अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया,किदवई नगर थाना पुलिस ने सड़कों पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों को रोककर उनकी आरती उतारी,जो लोग बिना किसी कारण के बाहर निकले थे,उनके साथ पुलिस ने ना ही कोई बदतमीजी की और ना ही उन्हें दंडित किया,बल्कि पुलिस ने लोगों को बाहर निकलने के लिए शर्मिंदा कर दिया।

कानपुर की किदवई नगर थाना पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों की मंत्रोच्चारण के साथ आरती उतारी और फिर उन्हीं लोगों पर केले का प्रसाद भी चढ़ाया, लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों की आरती और पूजन के बाद पुलिस ने हाथ जोड़े और लोगों से घरों में रहने की मिन्नतें की। पुलिस का यह रूप देखकर लोग खुद में काफी शर्मिंदगी महसूस कर रहे थे और उन्होंने सड़कों पर बेवजह घूमने के लिए कानपुर पुलिस प्रशासन से माफी भी मांगी।

कानपुर पुलिस ने उतारी आरती,kanpur police ne utari arti
इसी तरह शुरुआत में कानपुर में पोस्टर अभियान भी चलाया गया था पोस्टर पर लिखा था,मैं समाज का दुश्मन हूं वही लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले बेवजह सड़क पर निकलने वाले लोगों को यह तख्ती पकड़ा कर फोटो खींची जाती थी और फोटो को सोशल मीडिया पर डाल दिया जाता था,जिससे लोग काफी शर्मिंदा होते थे,लेकिन अब वही कानपुर की किदवई नगर थाना पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों की आरती उतारना शुरू कर दिया है।

कानपुर पुलिस ने उतारी आरती,kanpur police ne utari arti
हालांकि इसके पहले लोगों को घरों में रहने के लिए पुलिस ने लाठी डंडे का प्रसाद चढ़ाया था,लेकिन अब आरती करके केले का प्रसाद लोगों को दिया जा रहा है और उनसे ही घर से बाहर ना निकलने की मिन्नतें की जा रही हैं।