-
शहर में हिंसा के बाद लोगो की दुश्मन बनी थी पुलिस
-
बच्चो के साथ पुलिस की इन तस्वीरों ने बना दिया दोस्त
कानपुर:- देशभर में हुए नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर हंगामे के बाद कानपुर में भी हिंसा की खबरें सामने आई थी। लेकिन जैसे-जैसे समय बीता साथ ही कुछ अच्छी तस्वीरें भी सामने लाया, बीते शुक्रवार और शनिवार को कानपुर में प्रदर्शनकारियों ने जगह-जगह पथराव आगजनी और अवैध हथियारों से फायरिंग करके पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया था। जिसके बाद कानपुर पुलिस के जवान पूरे बल के साथ इलाके में तैनात थे इलाके को पुलिस पीएसी आरएएफ और एसएसबी के जवानों ने अपने कब्जे में ले लिया था। वहीं अब घटना को लगभग एक हफ्ता बीतने को आया है और अब शांति व्यवस्था भी कायम होने लगी है वही इस पूरे घटनाक्रम के बाद इलाके के लोग पुलिसकर्मियों को अपने दुश्मन की तरह देख रहे थे। लेकिन अब पुलिस कर्मियों की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं जिन्हें देखकर आपका भी दिल भी पसीज जाएगा।

यह तस्वीर है बाबू पुरवा इलाके की ईदगाह मैदान के पास तैनात पीएसी की चौथी बटालियन के जवान की जवान का नाम है विपिन राय इलाके में बच्चों को नंगे पैर खेलता देख पीएसी के जवान विपिन राय ने बच्चे को पास बुलाया और नजदीकी दुकान से बच्चे के लिए जूते खरीदे और बच्चे को खुद ही जूते भी पहनाए इसके बाद बच्चे ने अपने पैरों में जूते देखकर खुशी का इजहार किया।
यह भी पढ़ें :- पत्थरबाज ने नाम बताया पंकज तिवारी-बोला,”अल्लाह कसम नही चलाया पत्थर”
ऐसे ही एक और तस्वीर सामने आई जब एक पुलिसकर्मी ने एक मासूम बच्ची को जैसे ही बिस्कुट का पैकेट उसके हाथ में था थमाया नटखट बच्ची ने बिस्किट के पैकेट को कैमरा बनाकर बिस्किट देने वाले पुलिसकर्मी की फोटो लेना शुरू कर दिया,वहीं पास में बैठे सभी पुलिसकर्मी बच्चे की इस शरारत को देखकर खिलखिला कर हंस पड़े।

वहीं जहां एक तरफ अफवाहों का सिलसिला बिखरा हुआ है तो कानपुर के बाबू पुरवा से यह तस्वीरें एक नई उम्मीद की किरण ले करके आई है,जो कि क्षेत्र के लोगों के बीच पुलिस की एक अच्छी छवि को दर्शा रही है। वहीं अब इलाके में पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन में क्षेत्रीय लोगों को जागरूक करने के लिए नागरिकता संशोधन एक्ट की जानकारी देने वाले पर्चे बटवा ने भी शुरू कर दिए हैं। और लोगों से किसी भी अफवाह और बवाल से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस तरह की अन्य खबरों से जुड़े रहने के लिए फॉलो करें हमे हमारे फेसबुक पेज पर !
2 thoughts on “दंगो के बीच कानपुर पुलिस की ये तस्वीरें देख आंखे पसीज जाएंगी”
Comments are closed.