-
डीजीपी के आदेश के बाद एक्टिव एंटी रोमियो
-
पूरे प्रदेश में चला एंटी रोमियो का कहर
कानपुर:- देशभर में महिलाओं से हो रही छेड़छाड़ की घटनाओं से जहां देश की जनता में आक्रोश है तो वही कानपुर में इसकी एक झलक भी देखने को मिली गयी।
जहां एक महिला पुलिसकर्मी से छेड़छाड़ करना एक युवक को इतना भारी पड़ गया कि महिला पुलिसकर्मी ने उसे बीच सड़क पर जमकर पीटना शुरू कर दिया,तो वही शोहदे को अपने पैरों के जूते निकालकर उसकी जमकर पिटाई की वही महिला सिपाही को पीट रहे पास खड़े लोग मूकदर्शक बने देखते रहे आपको बताते चलें कि यह पूरा मामला बिठूर थाना क्षेत्र का है।
यहाँ देखें पूरे वीडियो :- https://youtu.be/GXfLfFVvbG0
महिला पुलिसकर्मी किसी काम से जा रही थी कि तभी वहां पर एक शोहदा महिला पुलिसकर्मी से बदसलूकी कर बैठा और उसे उसका अंजाम भुगतना पड़ गया अब ऐसे में वहीं पास खड़े लोगों ने महिला पुलिसकर्मी के द्वारा सोने की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है तो वहीं महिला पुलिसकर्मी को शोहदे के लिए आतंक और आम युवतियों के लिए एक मिसाल पेश करने की बात कही गई है।
-
डीजीपी के आदेश के बाद एक्टिव हुई एंटी रोमियो
उत्तर प्रदेश के डीजीपी के आदेश के बाद कानपुर में सुबह से ही एंटी रोमियो टीम एक्टिव नजर आई,जहां भी शोहदे दिखाई दिए उनकी जमकर पिटाई हुई और सार्वजनिक स्थानों और स्कूल पार्कों के बाहर कानपुर पुलिस ने अभियान चलाते हुए छेड़खानी करते हुए शोहदों को जूतों की मार चलाई।
One thought on “कानपुर में महिला सिपाही ने शोहदे को जूतों से पीटा”
Comments are closed.