-
गौ सेवा के लिए खुद चारा काट कर गायों को खिला रहे हैं
-
कानपुर की समिति ने पेश की मिसाल
कानपुर:- कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में देशव्यापी लॉक डाउन जारी है। इसके बाद कई समाजसेवी संस्था गरीबों में अन्नदान वितरण करके गरीबों का भरण पोषण कर रही हैं।
जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉक डाउन की घोषणा के बाद देश के समाजसेवियों से पशुओं का ध्यान रखने के लिए भी कहा था। क्योंकि जब पूरा देश घर में बंद हो जाएगा तो पशुओं को चारा कौन खिलाएगा।
यह भी पढ़ें:- कानपुर की समाजसेवी संस्था ने 500 परिवारों को भोजन सामग्री वितरित की
वहीँ आज कानपुर की बर्रा-2 स्थित समाजसेवी संस्था “जय श्री राम मित्र सेवा समिति (रजि०)” ने क्षेत्र के ही मैदान से समिति के सदस्यों द्वारा चारा काट कर क्षेत्र की गायों को खिलाया और अन्य पशुओं को भी खाद्यान्न पदार्थ खिलाएं,जिसमें समिति के नरेंद्र पाल, धीरज कुमार,सूरज पांडेय,दीपक यादव और अंकुर तिवारी(बउवा पंडित) मौजूद रहे।
इस तरह की तमाम जानकारियों के साथ जुड़े रहने के लिए फॉलो करें हमें हमारे टि्वटर पेज पर और सबस्क्राइब करें हमारा युटुब चैनल।
One thought on “लॉकडाउन में गौसेवा करने सामने आई कानपुर की यह समिति”
Comments are closed.