lawyers chunav kanpur
उत्तर प्रदेश कानपुर

यूपी बार काउंसिल ने लायर्स एसोसिएशन चुनाव की मतगणना पर लगाई रोक

लॉयर्स एसोसिएशन चुनाव में फिर से नया ट्विस्ट आ गया है. एल्डर्स ने शनिवार को मतगणना का निर्णय लिया तो उसके थोड़ी ही देर बाद यूपी बार काउंसिल ने उनके निर्णय पर रोक लगा दी. इसके बाद मतगणना की प्रक्रिया को रोक दिया गया. यूपी बार काउंसिल के अध्यक्ष जानकी शरण पांडेय ने अब एल्डर्स कमेटी को 28 नवंबर को सभी प्रपत्रों के साथ बुलाया है. इसके बाद ही तय होगा कि मतगणना होती है या फिर पुर्नमतदान.

lawyers chunav kanpur

बता दें कि गुरूवार को लॉयर्स एसोसिएशन चुनाव के लिए मतदान हुआ था. बूथ नंबर सात और आठ पर हंगामा और फर्जी मतदान के आरोप लगने पर एल्डर्स कमेटी ने एक घंटे के लिए मतदान रोक दिया था. इसके बाद पुर्नमतदान की मांग उठी तो एक दिन पहले एल्डर्स कमेटी ने बूथ संख्या सात और आठ पर पुर्नमतदान का फैसला लिया. इस पर फिर हंगामा हुआ और इस फैसले का निरस्त कर दिया. इसके बाद शनिवार को फिर बैठक बुलाई गई, इस बैठक में प्रत्याशियों को भी बुलाया गया. बैठक में यह फैसला किया गया कि मतगणना करायी जाएगी. इसके बाद मतगणना को लेकर तैयारियां होने लगी लेकिन इसी बीच थोड़ी देर बाद ही यूपी बार काउंसिल का आदेश आ गया. यूपी बार काउंसिल के अध्यक्ष जानकी शरण पांडेय की तरफ से जो पत्र जारी किया गया है, उसमें एल्डर्स कमेटी की भूमिका पर भी सवाल खड़े किये. बार काउंसिल का कहना है कि एल्डर्स कमेटी की भूमिका सही न होने से विवाद की स्थिति पैदा हुई. इसके बाद काउंसिल अध्यक्ष जानकी शरण पांडेय की तरफ से एल्डर्स् कमेटी को 28 नवंबर को सभी प्रपत्रों के साथ बुलाया गया है. तब तक एल्डर्स कमेटी को कोई भी फैसला न लेने को कहा गया है. अब पूरी सुनवाई के बाद बार काउंसिल की तरफ से आने वाले निर्णय पर सभी की निगाहें लग गई हैं.