kanpur corona update
उत्तर प्रदेश कानपुर

Kanpur Corona Update : कुलीबाजार में 3 और पॉजीटिव,शतक के करीब संक्रमितों की संख्या

कानपुर:- कानपुर में कोरोना वायरस का संक्रमण रोज बढ़ता जा रहा है, कानपुर में आज सुबह आई रिपोर्ट के बाद 8 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी जिसके बाद अब तीन और लोगों में कोरोना की पुष्टि हो गई है,सीएमओ डॉ एके शुक्ला ने पुष्टि करते हुए बताया कि तीनों संक्रमित मरीज हॉटस्पॉट क्षेत्र कुली बाजार के हैं,इसी के साथ कुली बाजार में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं और कोरोना का खतरा कानपुर में सबसे ज्यादा कुली बाजार में ही बढ़ता जा रहा है या यूं कहें तो कुली बाजार कानपुर में कोरोना का सेंटर बनकर उभर रहा है।

kanpur corona update
कानपुर में कोरोना वायरस के मामले पिछले कुछ दिनों में काफी तेजी से बढ़ रहे हैं जिसमें कुलीबाजार,कर्नलगंज,ग्वालटोली,रोशननगरकिदवई नगर के क्षेत्रों संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता आया है,खासतौर पर कुलीबाजार कोरोना का सबसे बड़ा डेंजर पॉइंट बनकर उभरा है,रोजाना आने वाली रिपोर्ट में कुलीबाजार से जरूर पॉजिटिव रिपोर्ट आती है,गुरुवार दोपहर को कुलीबाजार के तीन अन्य लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई,इसी के साथ कानपुर में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 94 हो गई।

 

आज सुबह आई हुई रिपोर्ट में 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे वहीं दोपहर में आने वाली रिपोर्ट में तीन अन्य लोग कोरोना वायरस पाए गए हैं,गुरुवार को कर्नलगंज से 6 और कुली बाजार से पॉजिटिव आने वाले मरीजों की संख्या 5 हो गई है,इसी के साथ कानपुर में कोरोना अपने शतक के पास पहुंच गया है,कुल मरीजों की संख्या 94 हो गई है।