कानपुर:- कानपुर में कोरोना वायरस का संक्रमण रोज बढ़ता जा रहा है, कानपुर में आज सुबह आई रिपोर्ट के बाद 8 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी जिसके बाद अब तीन और लोगों में कोरोना की पुष्टि हो गई है,सीएमओ डॉ एके शुक्ला ने पुष्टि करते हुए बताया कि तीनों संक्रमित मरीज हॉटस्पॉट क्षेत्र कुली बाजार के हैं,इसी के साथ कुली बाजार में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं और कोरोना का खतरा कानपुर में सबसे ज्यादा कुली बाजार में ही बढ़ता जा रहा है या यूं कहें तो कुली बाजार कानपुर में कोरोना का सेंटर बनकर उभर रहा है।
कानपुर में कोरोना वायरस के मामले पिछले कुछ दिनों में काफी तेजी से बढ़ रहे हैं जिसमें कुलीबाजार,कर्नलगंज,ग्वालटोली,रोशननगर व किदवई नगर के क्षेत्रों संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता आया है,खासतौर पर कुलीबाजार कोरोना का सबसे बड़ा डेंजर पॉइंट बनकर उभरा है,रोजाना आने वाली रिपोर्ट में कुलीबाजार से जरूर पॉजिटिव रिपोर्ट आती है,गुरुवार दोपहर को कुलीबाजार के तीन अन्य लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई,इसी के साथ कानपुर में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 94 हो गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक शुक्ला द्वारा नवीनतम सूचना दी गई। 23 Apr 2 pm @UPGovt @CMOfficeUP @kanpurnagarpol @CommissionerKnp #kanpurfightscorona pic.twitter.com/nIq4xEdFlh
— DM Kanpur Nagar (@DMKanpur) April 23, 2020
आज सुबह आई हुई रिपोर्ट में 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे वहीं दोपहर में आने वाली रिपोर्ट में तीन अन्य लोग कोरोना वायरस पाए गए हैं,गुरुवार को कर्नलगंज से 6 और कुली बाजार से पॉजिटिव आने वाले मरीजों की संख्या 5 हो गई है,इसी के साथ कानपुर में कोरोना अपने शतक के पास पहुंच गया है,कुल मरीजों की संख्या 94 हो गई है।