कानपुर:- दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज जमात के बाद कानपुर में आए दिन तब्लीगी जमतीयों में कोरोना संक्रमण होने की संख्या बढ़ती जा रही है। आज कानपुर में क्वॉरेंटाइन किए गए 91 जमातीयों में से शुक्रवार को 6 लोगों की जांच रिपोर्ट आई थी,जिसमें सभी 6 पॉजिटिव पाए गए थे।जिसके बाद आज रविवार को एक और जमाती के कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। मेरठ के रहने वाला है कोरोना संक्रमित मरीज जिसकी उम्र 33 वर्ष बताई जा रही है,कानपुर के नौबस्ता स्थित मछरिया मस्जिद से रामा मेडिकल हॉस्पिटल में किया गया था क्वॉरेंटाइन। कानपुर में कोरोना के अब कुल 8 मामले सामने आ चुके हैं।
रविवार को लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट के बाद कानपुर के सीएमओ डॉ अशोक शुक्ला ने बताया कि एक और मरीज के कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हो गई है। कानपुर में कोरोना के बढ़ रहे मरीजों की संख्या से पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है। शनिवार को ही शहर के कई इलाके सील किए गए हैं। जिसके बाद अब देखने वाली बात यह होगी कि आखिर कोरोना संक्रमण का मामला कब रुकता है।
कोरोना वायरस से जुड़ी तमाम खबरों के लिए फॉलो करें हमें टि्वटर पर और सब्सक्राइब करें हमारे यूट्यूब चैनल।