कानपुर:- कानपुर में कोरोना संक्रमण का मामला पिछले 2 दिनों में काफी तेजी से बढ़ा है,जिसके बाद आज मंगलवार को शहर के लिए राहत का दिन रहा,मंगलवार सुबह तक आई जांच रिपोर्ट में कानपुर में सिर्फ एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला। इसी के साथ कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 76 हो गई। कानपुर में सोमवार को एक साथ 17 नए मामले सामने आए थे,इसके बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया था,लेकिन वही आज मंगलवार को 70 रिपोर्ट में सिर्फ एक मामला ही कोरोना पॉजिटिव का आया है।
रविवार और सोमवार को जिस तरह कानपुर में कोरोना बम फूटने के बाद कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े थे,इससे जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल गए थे,कानपुर के रावतपुर क्षेत्र के रोशननगर में मंगलवार को कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हो गई, हालांकि कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट मृत्यु के बाद आई। मंगलवार सुबह को एक और कोरोना संक्रमित मरीज मिला, जिसकी जानकारी सीएमओ डॉ एके शुक्ला ने दी,संबंधित मरीज को कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है।
डॉ अशोक कुमार शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कानपुर नगर द्वारा दी गई लेटेस्ट जानकारी। @kanpurnagarpol @CommissionerKnp #kanpurFightsCorona pic.twitter.com/BXVTlAu9B2
— DM Kanpur Nagar (@DMKanpur) April 21, 2020
सीएमओ डॉ एके शुक्ला ने बताया कि मंगलवार को 70 टेस्ट रिपोर्ट आई थी,जिनमें सिर्फ एक पॉजिटिव मिला है इसके बाद डॉक्टर एके शुक्ला ने बताया कि शहर के विभिन्न हिस्सों में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें जांच करने में लगी हुई हैं,हॉटस्पॉट क्षेत्रों में लोगों की स्क्रीनिंग और टेस्ट किए जा रहे हैं,वहीं रैपिड टेस्ट की व्यवस्था भी उर्सला में अब शुरू कर दी गई है,जिस किसी भी व्यक्ति को रैपिड टेस्ट की आवश्यकता होगी उसका उर्सला में रैपिड टेस्ट कराया जाएगा,वही हॉटस्पॉट क्षेत्रों में लगातार प्रशासन द्वारा लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है और स्वास्थ विभाग की टीमें कानपुर नगर से लेकर बिधनू , मझावन समेत अन्य जगहों पर मदरसे वह मस्जिदों पर बच्चों से लेकर बड़ों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही हैं। कानपुर में फिलाहल कोरोना के कुल 76 मामले हैं जिनमे एक्टिव केसों की संख्या 67 है.