उत्तर प्रदेश कानपुर

बारिश के बाद शहर का हुआ ये हाल,देखें फोटो व Video

कानपुर:- शनिवार को कानपुर के लोगों को तेज गर्मी और सूरज के सितम से राहत मिली,तेज हवाओं के साथ आसमान पर छाई काली घटाओं ने मई के महीने में ही सावन का मजा दे दिया। तपती गर्मी से राहत के साथ ही कई जगहों पर ओले भी गिरे,जिससे फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। वही काले बादलों के साथ तेज बरसात में भरी दोपहर में ही शाम जैसा नजारा कर दिया। वहीं इस बारिश ने कानपुर के नगर निगम की बारिश से निपटने की तैयारियों को भी सबके सामने उजागर कर दिया है। कुछ ही मिनटों की झमाझम बारिश में शहर के नाले उठाने लगे और सड़कें जलमग्न हो गई।वही कानपुर शहर के कुछ इलाके तो इसी टापू की तरह दिखने लगे।

barish me kanpur

पिछले 3 सप्ताह से रिकॉर्ड तोड़ गर्मी से हर कोई परेशान था इसके बाद शुक्रवार रात ठंडी हवाओं ने मौसम सुहावना किया लेकिन शनिवार को दोपहर कानपुर में झमाझम बारिश हुई,जिसके बाद कानपुर के मौसम में अपना रुख बदल लिया, तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश ने कानपुर के जूही पुल को फिर से तालाब में तब्दील कर दिया। वही बारिश के साथ चल रही तेज हवाओं ने भी अपना बखूबी बरपाया।

barish me kanpur

आपको बता दें कि जूही गौशाला में तेज हवाओं की वजह से स्थानी गैराज के टीन शेड उड़कर रोड पर आ गिरी जिसके बाद दीवार भी गिर पड़ी और इस घटना में एक कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई,राहत की बात यह है कि किसी भी राहगीर को हादसे का शिकार नहीं होना पड़ा। लेकिन जैसे ही बारिश बंद हुई आसपास के लोग फिर से सड़कों पर निकल आए। वही जूही पुल के ढाल पर झमाझम बारिश से भरे पानी में एक लोडर डूब गया बताया जा रहा है कि लोडर में सीमेंट की बोरियां लगी हुई थी। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से चालक के साथ 2 लोगों को सुरक्षित वहां से निकाला गया।

barish me kanpur

वहीं शहर के वीआईपी एरिया सिविल लाइंस और वीआईपी रोड में भी बारिश से लोग घरों में कैद दिखे। बारिश की वजह से सीसामऊ नाला उफना गया,उसके बाद ग्वालटोली और खलासी लाइन में रहने वाले हजारों लोग अपने घरों में कैद हो गए। बारिश की वजह से नाले का पानी घरों में घुस गया। जिसके बाद नगर निगम की नाला सफाई पर सवाल उठना लाजमी है।

फिलहाल तो बारिश का मौसम भी नहीं आया है अगर कानपुर नगर निगम का यही हाल रहा तो बारिश के मौसम लोगों की परेशानियां बढ़ती रहेंगी। इस तरह की तमाम जानकारियों के साथ जुड़े रहने के लिए फॉलो करें ट्विटर पर और लाइक करें हमारा फेसबुक पेज।