jnu girl smoking weed
देश विदेश

JNU में नशे के बाद लग रहे आजादी के नारे


  • JNU में छात्रा प्रदर्शन से पहले नशा करते हुए दिखी

  • तेज़ी से वायरल हो रहा है युवती का विडियो


दिल्ली:- वैसे तो विश्वविद्यालय पढ़ाई के लिए ही जाना जाता है लेकिन भारत में जामिया मिलिया इस्लामिया,जेएनयू(JNU)और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में कुछ और ही माहौल बना हुआ है। जहां पर आए दिन आजादी के नारे लगाए जा रहे हैं और कभी-कभी तो कश्मीर को ही आजाद करने के बैनर पोस्टर दिख जाते हैं। अब ऐसे में इनसे कोई इन छात्रों से ये पूछने वाला नही है कि आप पढ़ाई करने यहां आए हैं या फिर एक स्वतंत्र देश के एक स्वतंत्र राज्य को आजादी दिलाने।

jnu girl smoking weed

जेएनयू(JNU) में एक बड़ा ही विशिष्ट तबका है जोकि आम भाषा में लिबरल या वामपंथी कहलाता है,इसे झुठलाया नहीं जा सकता,यह वामपंथी हमेशा उन चीजों की मांग करते हैं जिससे इनका देश प्रेम साफ झलकता है और फिर इनको ही चिल्ला चिल्ला कर बताना पड़ता है कि अरे यह देश मेरा भी है और मुझे देश को कुछ भी कहने का अधिकार है ऐसे लोग टुकड़े टुकड़े गैंग वाले कहलाते हैं और देश के टुकड़े करने की बातें करते हैं।

यह भी पढ़ें:- दीपिका को JNU जाने पर पाकिस्तान से मिली शाबाशी

jnu girl smoking weed in campus

अब जरा मुद्दे की बात पर आते हैं जेएनयू में जहां नागरिकता कानून के विरोध में आए दिन छात्र या यूं कहें तो छात्रों के बीच में नेतागिरी करने वाले कुछ गैंग एक अलग तरीके की क्रांति लिखने के लिए तत्पर दिखाई दे रहे हैं, जैसे कि सीएए(CAA) और एनआरसी(NRC) के विरोध में प्रदर्शन करते वक्त जेएनयू(JNU) यूनिवर्सिटी की छात्रा ने अपने बैग से कुछ नशीले पदार्थ निकालकर उसका सेवन शुरू कर दिया। अब आप ही बताइए की आजादी की बात करने वाले छात्र जब खुद ही नशे के गुलाम है तो आखिर यह और क्या करेंगे।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो लाइक करें हमारा फेसबुक पेज फॉलो करें हमें टि्वटर पर और सबस्क्राइब करें हमें हमारे यूट्यूब चैनल पर।