उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर में भी डाक्टरों से बत्तमीजी कर रहे जमाती


  • जगह जगह थूक रहे हैं जमाती

  • सोशल डिस्टेंसिंग का भी नही कर रहे पालन


कानपुर:- देशभर में कोरोना वायरस को लेकर के जगह-जगह लोगों को जागरूक किया जा रहा है और जो लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं उन्हें क्वॉरेंटाइन करने के लिए भी कहा जा है,लेकिन वही गाजियाबाद में निजामुद्दीन की मरकज से लौटे तबलीगी जमात के कई जमाती अस्पताल के स्टाफ से बदतमीजी करते हुए पाए गए थे। लेकिन यह मामला यहीं नहीं रुका आज उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर में स्थित हैलट हॉस्पिटल के कोरोना वार्ड में जमाती डॉक्टरों से बदसलूकी करते हुए पाए गए डॉक्टरों ने बताया कि कोरोना के संदिग्ध मरीज वार्ड में थूक रहे हैं,और एक ही बेड पर बैठकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं और वही डॉक्टरों की जांच से भी इनकार कर रहे हैं गाजियाबाद में तो आइसोलेशन वार्ड में रखे गए जमातीयों के खिलाफ अस्पताल ने केस दर्ज कराया है,जहां पर जमाती अस्पताल की नर्सों के साथ अश्लील हरकतें करने के आरोप में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं।



यह भी पढ़ें:- जमाती मांग रहे हास्पिटल में भैंसे की बिरयानी

gazhiabad corona
     picture from a corona hospital in ghaziabad

गाजियाबाद के अस्पताल की नर्सों ने ही जमातीयों के खिलाफ गाजियाबाद पुलिस से शिकायत की थी,जिसके बाद आज कानपुर में भी कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य आरती लालचंदानी ने जमातीयों द्वारा की जा रही इस अभद्रता के बारे में मीडिया को बताया उन्होंने कहा कि उनके डॉक्टरों ने उन्हें बताया है की कोरोना के संदिग्ध जगह-जगह पूरे वार्ड में थूक रहे हैं,

यह भी पढ़ें :- कानपुर में कोरोना के 4 नये पॉजिटिव मामले



kanpur corona news

और सोशल डिस्टेंसिंग के नाम पर एक ही बिस्तर पर एक साथ कई जमाती बैठ जा रहे है, जिससे कि पूरा अस्पताल प्रशासन परेशान है और आज पुलिस से जमतीयों की शिकायत भी की गई है अब देखने वाली बात यह होगी कि गाजियाबाद के बाद कानपुर में यह जमाती अगर अस्पताल के स्टाफ के साथ ही ऐसी अभद्रता करेंगे तो आने वाले समय में इनके इलाज के लिए आखिर कौन सामने आएगा।

कोरोना वायरस से जुड़ी हुई अन्य जानकारियों के लिए फॉलो करें हमें टि्वटर पर और सब्सक्राइब करें हमारा यूट्यूब चैनल