“इन जमातियों का उद्देश्य पूरे भारत मे 1 लाख से ज्यादा लोगों को मारने का था। जमात इस समय मलेशिया में छिपे भगोड़े,जाकिर नाइक की B टीम की तरह काम कर रही है और इन्ही जमातियों की मदद से उसने भारत पे आत्मघाती हमले की साजिश रची है।” कुछ यही कहना है उत्तर प्रदेश के शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी का।
देशव्यापी लॉक डाउन के बाद देशभर में कोरोना वायरस के मामले में तबलीगी जमात के लोग निसंदेह जिम्मेदार हैं,जहां तेलंगाना में 90% कोरोना संक्रमित मरीज सिर्फ तबलीगी जमात से जुड़े हैं,और पूरे देश मे जगह जगह जमात के लोगों पर गंभीर आरोप भी लगाए जा रहे हैं,इसी बीच शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने जमात पर एक गंभीर आरोप लगाया है।
वसीम रिजवी ने कहा कि मुमकिन है की एक साजिश है और यह साजिश मलेशिया में रहकर जाकिर नायक करवा रहा है उन्होंने कहा कि जिस तरह मलेशिया के जमाती भारत में मिल रहे हैं,उससे यह साफ जाहिर है कि जाकिर नायक की ही साजिश है इससे इनकार नहीं किया जा सकता।
एक लाख हिंदुओं को मारने की थी साज़िश ये साज़िश जाकिर नाइक के द्वारा रची गयी -:वसीम रिजवी
हिंदुओं सावधान , अब आतँकवादी दूसरे मुल्कों में नही बल्कि हम और तुम्हारे बीच मे पल बढ़ रहे हैं ! pic.twitter.com/HHFMq5OES3
— Pushpendra Kulshrestha (@PureDehati) April 9, 2020
देश में लगातार डॉक्टरों के साथ मारपीट करने की जमातियों की खबर पर शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने कहा कि डॉक्टरों को परेशान करके डॉक्टरों का मनोबल कम करने की कोशिश की जा रही है,यह भी इन लोगों की एक साजिश का हिस्सा है,तो वही वसीम रिजवी के इस बयान पर सियासत तेज हो गई है शिया धर्मगुरु सैयद मोहम्मद मेहंदी ने वसीम रिजवी के बयान पर सवाल उठाए और कहा कि वसीम क्राइम ब्रांच या सीबीआई के डायरेक्टर है क्या,जो इन्हें इतनी जानकारी मिल रही है यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि रिजवी के बयान से साफ है कि वह साजिश कर्ताओं के संपर्क में हैं।
गौरतलब है कि वसीम रिजवी ने तबलीगी जमात इयों के लिए ईरान से फतवा मंगाया था,जिसमें तबलीगी लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी,अगर कोई व्यक्ति महामारी फैलाता है,
तो इसका जिम्मेदार वही होगा और उसके इलाज का पूरा खर्चा भी उसी को देना होगा यह फतवा मंगा कर वसीम रिजवी ने मरकज के मुखिया मौलाना साद से जुर्माना वसूलने की बात कही थी।