कानपुर:- जहां एक तरफ पूरा देश वैश्विक महामारी के प्रकोप से अपने आप को बचाने की जद्दोजहद कर रहा है तो वहीं उत्तर प्रदेश के कानपुर में हैलट के कोविड-19 अस्पताल में मरीजों ने हदें पार कर रखी हैं,आरोप है कि कोविड-19 वार्ड में जमात से जुड़े हुए मरीज को खाना देने गए वार्ड बॉय को लात मार दी और खाने की ट्रे पर पैर मार कर उसे भी फर्श पर फैला दिया, कानपुर में कोरोना महामारी बड़े पैमाने पर फैल रही है,पिछले 2 दिनों में शहर में 50 से ज्यादा मरीज सामने आए हैं।
जमात से जुड़े हुए कोरोना के मरीजों की ऐसी हरकत डॉक्टरों के लिए काफी समस्या खड़ी रही हैं। आपको बता दें कि हैलट के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती जमातियों ने फिर से हंगामा शुरू कर दिया,दोपहर का खाना मिलते ही भड़क गए और खाने की थाली पर ही लात मार दी,वहीं वार्ड बॉय ने पूरे घटनाक्रम से अस्पताल के प्रशासन को अवगत कराया। अधिकारियों के जानकारी देते हुए बताया कि जमातियों का कहना है कि रोज मेंन्यू बदलकर खाना दिया जाए एक ही तरह का खाना खाते-खाते ऊब गए हैं।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को दोपहर में वार्ड बॉय अजय कुशवाहा कोरोना वार्ड में जमातियों को खाना देने गया था,जिसके बाद जैसे ही अजय ने खाने की थाली सामने रखी एक जमाती ने उस पर लात मार दी और 20-25 जमाती बाहर निकल आए और उसे दौड़ा लिया। वार्ड बॉय ने ऐसा करने से मना भी किया लेकिन मना करने पर जमाती ने वार्ड बॉय को ही दौड़ा लिया,वही तत्काल सूचना पाकर इमरजेंसी प्रभारी डॉ विनय कटियार भी मौके पर पहुंचे,जिसके बाद हैलट के प्रमुख अधीक्षक प्रोफेसर आर के मौर्या को मामले से अवगत कराया गया है।
प्रोफ़ेसर मौर्य ने बताया कि जमातियों का ऐसा व्यवहार है जैसे कि वह किसी होटल में है,बदल बदल कर मेन्यू के हिसाब से खाना मांग रहे हैं,साथ उन्होंने बताया की स्वरूप नगर पुलिस से शिकायत भी की गई है,कि अब जमातियों को खाना देने के वक्त पुलिस की मौजूदगी भी रहेगी।